JEE Mains 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आइआइटी, एनआइटी के साथ ट्रिपल आइटी समेत शीर्ष संस्थानों के बीटेक में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार देर शाम जेइइ मेन 2023 की विस्तृत तिथि जारी कर दी है. इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार रात नौ बजे से शुरू हो गयी. अभ्यर्थी 12 जनवरी 2023 के रात नौ बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 12 जनवरी रात 11:50 तक जमा कर सकते हैं. बिहार में परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. परीक्षा सेंटर के लिए शहर की घोषणा जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी.
दो सत्रों में होगा जेइइ मेन 2023
एनटीए ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जेइइ मेन दो सत्रों में आयोजित किया जायेगा. पहला सत्र जनवरी व दूसरा सत्र अप्रैल में होगा. जेइइ मेन के पहले सत्र में केवल सत्र एक दिखायी देगा और अभ्यर्थी इसका विकल्प चुन सकते हैं. अगले सत्र में, सत्र दो दिखायी देगा. अभ्यर्थी सत्र का विकल्प चुन सकते हैं. सत्र दो के लिए आवेदन विंडो फिर से खोली जायेगी. आवेदन www.jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. परीक्षा दो पाली में होगी. फर्स्ट पाली नौ से 12 और दूसरी पाली तीन से छह बजे शाम तक चलेगी.
खंड बी में 10 में से पांच प्रश्नों को करना होगा हल
पत्र 1 और पत्र 2 के भाग-1 के लिए, प्रत्येक विषय के दो खंड होंगे. खंड ए बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा और खंड बी में ऐसे प्रश्न होंगे, जिनके उत्तर संख्यात्मक मान के रूप में भरे जाने हैं. सेक्शन बी में उम्मीदवारों को 10 में से किसी भी पांच प्रश्न का उत्तर देना है. खंड ए और खंड बी दोनों के लिए नकारात्मक अंक होगा.
बनायी गयी हेल्पलाइन
एनटीए के वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) डॉ साधना पराशर ने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को जेइइ मेन 2023 सत्र 1 के लिए आवेदन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. यहा मेल jeemain@nta.ac.in पर शिकायत कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन: 15 से 12 जनवरी रात नौ बजे तक
परीक्षा तिथियां: 24, 25, 27, 28, 29, 30 व 31 जनवरी 2023