जनवरी में शुरू हो सकता है पहले सत्र का रजिस्ट्रेशन, फरवरी मार्च अप्रैल और मई में होगा जेईई मेन परीक्षा
JEE Main Examination 2022: जेईई मेन के पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन का काम भी जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो सकता है. NTA से जुड़े सूत्रों के अनुसार जेईई मेन परीक्षा 2022 का आयोजन पूरी तरह 2021 की तरह ही होगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2022) परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी करने वाली है. यह परीक्षा इस साल भी चार सेशन में आयोजित करायी जा सकती है. फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में जेईई मेन परीक्षा 2022 का आयोजन होगा. पहला सत्र फरवरी में होगा, जबकि दूसरा मार्च, तीसरा अप्रैल और चौथा सत्र मई में होगा. कोरोना वायरस के कारण छात्रों की पढ़ाई के लगातार बाधित रहने को देखते हुए NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने यह संकेत दिया है.
इसकी अधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन अब जल्द होने की उम्मीद है. जेईई मेन के पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन का काम भी जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो सकता है. NTA से जुड़े सूत्रों के अनुसार जेईई मेन परीक्षा 2022 का आयोजन पूरी तरह 2021 की तरह ही होगा. परीक्षा केंद्र ज्यादा से ज्यादा बनाए जाएंगे. परीक्षा में छात्रों को पूरी तरह कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.
अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए जो कंप्यूटर या लैपटाप दिये जाएंगे वो पूरी तरह से सैनिटाइज होंगे. जेईई मेन के प्रदर्शन के आधार पर ही परीक्षार्थियों को आईआइटी में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलता है. अभी जेईई एडवांस से जुड़े कार्यक्रम को लेकर स्थिति साफ नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि यदि प्रस्तावित योजना के तहत जेईई मेन का अंतिम सत्र मई में हो जाता है तो जुलाई में एडवांस की परीक्षा भी करायी जाएगी.
बतादें कि पिछली परीक्षा भी चार सत्रों में हुई थी. पहला सत्र फरवरी में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा मार्च में. वहीं तीसरा अप्रैल में और चौथा मई महीने में प्रस्तावित थे. लेकिन कोरोना संक्रमण में तेजी आ जाने के चलते बाद के दो सत्र को आगे बढ़ा दिया गया था. जिसकी परीक्षा बाद में जुलाई और अगस्त में कराई जाएगी. वहीं जेईई एडवांस सितंबर में आयोजित हुई थी.