JEE Main: अभ्यार्थियों को देना होगा अब एड्रेस प्रूफ, बताना होगा टेम्परेरी और परमानेंट पता..

JEE Main: ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में जेइइ-मेन परीक्षा नहीं दी, उन्हें नये अभ्यर्थियों की भांति रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 5:18 PM

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेइइ-मेन अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी इंतजार के बाद शुरू हो गयी. देर से हुए आवेदनों में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नई समस्या खड़ी कर दी गई है. इस बार आवेदन के साथ छात्रों से एड्रेस प्रूफ से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने को कहा गया है. ड्रीम क्लासेस के निदेशक अभय कुमार ने बताया कि एनटीए द्वारा अप्रैल आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार छात्रों को आवेदन के दौरान अपने स्थानीय एवं स्थाई निवास के पते के संबंधित एड्रेस प्रूफ स्केन कर अपलोड करना होगा. जेइइ-मेन आवेदन में ऐसा पहली बार किया गया है.

प्रारंभिक तौर पर यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह एड्रेस प्रूफ क्यों मांगे गये हैं, ऐसे छात्र जिन्होंने पूर्व में जेइइ-मेन जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है, उन्हें अपने पुराने एप्लीकेशन नंबर एवं आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लॉगइन कर अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन के दौरान इन छात्रों को परीक्षा का कोर्स, माध्यम, स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी, परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी भरकर एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज अपलोड कर परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.

आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक है. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में जेइइ-मेन परीक्षा नहीं दी, उन्हें नये अभ्यर्थियों की भांति रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च रात 9 बजे तक रखी गई है. छात्रों को ये विशेष ध्यान रखना होगा कि उन्हें जनवरी जेइइ-मेन के आवेदन क्रमांक से ही आवेदन करें. यदि छात्र न्यू रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो इनका आवेदन क्रमांक अलग-अलग हो जायेगा और ऐसे में अलग-अलग आवेदन क्रमांक पर अलग-अलग एआइआर आ सकती है. पिछले वर्ष कई छात्रों ने यह गलती की थी.

Next Article

Exit mobile version