JEE Main Exam: पहले चरण की तिथियों में बदलाव, अब 21 अप्रैल से चार मई तक होगी जेइइ मेन परीक्षा

ऐसे में अब स्टूडेंट्स को जेइइ मेन के दोनों चरण एवं बोर्ड परीक्षाओं की पढ़ाई को संतुलित करते हुए निर्धारित समय में करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2022 6:38 AM

पटन. जेइइ मेन 2022 की अप्रैल की तिथियों में बदलाव किया गया है. इसकी सूचना सोमवार सुबह जेइइ मेन व एनटीए की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी. इस वर्ष यह परीक्षा अप्रैल और मई में दो चरणों में होना है. जेइइ मेन का पहला चरण 16 से 21 अप्रैल तक होना था, लेकिन स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षाओं के टकराव की आपत्तियों के चलते इन परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है. अब अप्रैल की परीक्षा 21 अप्रैल से चार मई तक होगी.

इसमें 21, 24, 25 व 29 अप्रैल तथा एक व चार मई को परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि 12वीं की कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं मार्च एवं अप्रैल में होनी है, जिसके चलते पूर्व में 16 से 21 अप्रैल के मध्य प्रस्तावित जेइइ मेन किसी न किसी बोर्ड की परीक्षा तिथि से टकरा रही थी. जैसे राजस्थान बोर्ड में 16 अप्रैल को बॉयलोजी की परीक्षा होनी है.

अब तक 3.50 लाख स्टूडेंट्स करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

एनटीए और जेइइ मेन की वेबसाइट पर जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार स्टूडेंट्स को पहले चरण के परीक्षा शहर की जानकारी अप्रैल के पहले सप्ताह में एवं एडमिट कार्ड दूसरे सप्ताह में जारी कर दिये जायेंगे. अब तक जेइइ मेन 2022 के लिए तीन लाख 50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक करवा सकते हैं. इस तिथि परिवर्तन के बाद अब जेइइ मेन के पहले और दूसरे चरण के बीच मात्र 19 दिन का समय रह जायेगा. इससे पूर्व जारी की गयी तिथियों में स्टूडेंट्स को एक माह से अधिक का समय मिल रहा था. ऐसे में अब स्टूडेंट्स को जेइइ मेन के दोनों चरण एवं बोर्ड परीक्षाओं की पढ़ाई को संतुलित करते हुए निर्धारित समय में करना होगा.

इस वर्ष पहली बार नहीं मिलेगा करेक्शन का मौका

नोटिफिकेशन में एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया गया है कि स्टूडेंट्स को आवेदन में हुई कोई भी त्रुटि को सुधारने का मौका नहीं दिया जायेगा. इस वर्ष आवेदन के बाद कोई करेक्शन विंडो ओपन नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version