पटना. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) मेन 2021 का दूसरा चरण 15 से 18 मार्च का आयोजित किया जायेगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए कई स्टूडेंट्स जनवरी में ही फॉर्म भर चुके थे, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) परीक्षा में शामिल होने के लिए एक मौका देगा.
स्टूडेंट्स एक मार्च शाम से फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, पहले से फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स उसमें सुधार भी कर सकते हैं. एनटीए ने कहा था कि अभ्यर्थी सभी सत्रों (फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई) के लिए एक बार में ही शुल्क का भुगतान कर सकते हैं या फिर एक सत्र की परीक्षा खत्म होने के बाद दूसरे सत्र के लिए आवेदन व शुल्क भुगतान करने का भी विकल्प दिया जायेगा.
अगर आप सभी सत्रों के लिए एक साथ आवेदन कर रहे हैं, तो भी आवेदन फॉर्म एक ही भरा जायेगा. इसके साथ एनटीए ने कहा है कि चारों सत्र के लिए एक बार आवेदन करने के बाद आवेदन वापस लेने की भी सुविधा दी जायेगी.
अगर एक साथ सभी सत्रों के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन किसी कारणवश अगले सत्र की परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो आप उस सत्र के लिए अपना आवेदन वापस ले सकते हैं. उसके लिए जमा किया गया शुल्क भी वापस कर दिया जायेगा. बशर्ते एप्लीकेशन वापस लेने का अनुरोध उस सत्र की आवेदन प्रक्रिया के दौरान किया गया हो, जिसमें स्टूडेंट को शामिल नहीं होना है.
हर सत्र की परीक्षा के तुरंत बाद जेइइ मेन की वेबसाइट पर कुछ समय के लिए करेक्शन विंडो खोला जायेगा. इसके माध्यम से आने वाले सत्र के लिए परीक्षार्थी आवेदन करने व वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
फरवरी की परीक्षा 26 फरवरी को समाप्त हो गयी है. 23 से 26 फरवरी तक आयोजित करायी गयी थी. इस परीक्षा के लिए कुल छह लाख 61 हजार 776 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें बीइ-बीटेक के छह लाख 52 हजार 627 एवं बी आर्क व बी प्लानिंग के लिए 63 हजार 65 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.
24 से 26 फरवरी तक बीइ-बीटेक परीक्षा में 95 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है. करीब छह लाख 19 हजार 995 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 23 फरवरी को हुई बी-आर्क व बी-प्लानिंग में 81.2 प्रतिशत यानी करीब 51 हजार 208 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे.
बीइ-बीटेक की परीक्षा छह शिफ्टों में हुई. प्रत्येक शिफ्ट में करीब एक लाख तीन हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. जेइइ मेन फरवरी का रिजल्ट मार्च के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. इससे पहले सोमवार को जेइइ मेन की आंसर-की भी जारी कर दी जायेगी.
Posted by Ashish Jha