Bihar News: जेईई मेन पहले चरण की परीक्षा आज से, एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
जेईई मेन बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर दो स्लॉट में होगी. पहली सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर तीन से शाम छह बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा लगातार 29 जून तक सीबीटी मोड में आयोजित होगी. पटना के साथ 35 शहरों में परीक्षा सेंटर बनाये गये हैं.
पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. पहले दिन पेपर वन व पेपर टू का आयोजन होगा. बीआर्क के लिए पेपर टू ए और बी प्लानिंग के लिए पेपर टू बी के रूप में अलग-अलग परीक्षा होगी. जेईई मेन बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर दो स्लॉट में होगी. पहली सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर तीन से शाम छह बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा लगातार 29 जून तक सीबीटी मोड में आयोजित होगी. पटना के साथ 35 शहरों में परीक्षा सेंटर बनाये गये हैं.
बिहार से करीब 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
बिहार से करीब 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. पूरे देश में 501 शहरों के साथ 22 विदेश के शहरों में ऑनलाइन मोड में परीक्षा होनी है. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत परीक्षार्थी मास्क और ग्लब्स पहनकर आएंगे. सेंटर पर भी उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जायेगा. स्टूडेंट्स को सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है. फर्स्ट शिफ्ट में परीक्षार्थियों की इंट्री 8:30 बजे तक ही होगी. वहीं, सेकेंड शिफ्ट में 2:30 बजे तक इंट्री होगी.
सेंटर पर दिया गया मास्क ही पहन कर परीक्षा हॉल में करना होगा प्रवेश
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सेंटर पर नियमों को सख्त किया जायेगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोविड से जुड़े सारे नॉमर्स का पालन सख्ती से करना होगा. एनटीए ने बुधवार को जारी गाइडलाइंस में बताया कि सेंटर पर स्टूडेंट्स को मास्क दिया जायेगा. पर्सनल मास्क को सेंटर के बाहर ही छोड़ना पड़ेगा.
पेंसिल बॉक्स व अन्य समान ले जाने पर पाबंदी
परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक आइडी प्रूफ लेकर आना है. वेरिफिकेशन के बिना किसी भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिलेगी. एनटीए ने परीक्षार्थियों को कहा है कि अगर कंप्यूटर काम नहीं कर रहा है या मीडियम में कोई परेशानी आ रही है, तो इसकी सूचना केंद्र पर तैनात कर्मी को दें. हॉल के अंदर इंस्टूमेंट, जियोमेट्री, पेंसिल बॉक्स, हैंड पर्स या किसी प्रकार का कागज, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पानी की बोतल नहीं लाना है. लेकिन, डायबेटिक्स स्टूडेंट्स को फल या शूगर टैबलेट्स ले जाने की अनुमति मिलेगी. कोरोना पॉजिटिव या फीवर रहने पर परीक्षार्थियों को अलग से बैठाने की व्यवस्था सेंटर पर होगी.
इन बातों का रखें ध्यान
-
सेंटर पर मिला मास्क ही पहन कर परीक्षा हॉल में प्रवेश करेंगे परीक्षार्थी
-
पेंसिल बॉक्स, हैंडबेग या अन्य सामान एग्जाम हॉल में ले जाना होगा वर्जित
-
एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा
-
कोरोना पॉजिटिव या फीवर वाले स्टूडेंट्स को अलग बैठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.