15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेईई मेन रैंक लिस्ट जारी: गुलशन बने बिहार टॉपर, 43 छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइल, बढ़ा कटऑफ

जेईई मेन परीक्षा में 43 स्टूडेंट्स ने 100 प्रतिशत एनटीए पर्सेंटाइल हासिल किया है. इसमें बिहार के गया के गुलशन कुमार भी शामिल हैं. इसके साथ ही गुलशन स्टेट के टॉपर भी बने हैं. गुलशन को पहले चरण चरण में ही 100 पर्सेंटाइल मिला था.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन जनवरी और अप्रैल दोनों सत्रों को मिला कर रैंक जारी कर दिया है. 43 स्टूडेंट्स ने 100 प्रतिशत एनटीए पर्सेंटाइल हासिल किया है. इसमें बिहार के गया के गुलशन कुमार भी शामिल हैं. इसके साथ ही गुलशन स्टेट के टॉपर भी बने हैं. गुलशन को पहले चरण चरण में ही 100 पर्सेंटाइल मिला था. इस रिजल्ट के साथ जेइइ मेन परीक्षा 2023 अप्रैल सत्र के लिए उपस्थित उम्मीदवार स्कोर कार्ड को जेइइ मेन वेबसाइट के साथ एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जा कर देखा सकते हैं.

दूसरे चरण में बिहार से 100 पर्सेंटाइल में एक भी नहीं

दूसरे चरण में इस बार बिहार से किसी स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल प्राप्त नहीं हुआ है. जेइइ मेन के पहले और दूसरे चरण को मिलाकर 11,13, 325 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 3,38,963 छात्र और 7,74,359 छात्राएं हैं. पिछले साल की तुलना में दो लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. दूसरे चरण की परीक्षा छह अप्रैल से 15 अप्रैल तक हुई थी. इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का प्रतिशत 94.83 रही.

छात्रों की संख्या बढ़ने से कटऑफ बढ़ा

इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने के कारण ही कटऑफ भी बढ़ा. ओबीसी में गत वर्ष के मुकाबले 12 प्रतिशत का अंतर देखने को मिल रहा है. जेइइ मेन के आधार पर शीर्ष सभी कैटेगरी मिलाकर 2.5 लाख छात्रों को एडवांस परीक्षा देने के लिए क्वालीफाई किया जाता है. अनारक्षित कोटे में 98612, इडब्ल्यूएस से 25057 ओबीसी के 67613, एससी के 37536 तथा एसटी कैटेगरी के 18752 छात्रों और दिव्यांग अनारक्षित 2685 को क्वालीफाई किया गया है. इस वर्ष ओपन की एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई कटऑफ 2.3, इडब्ल्यूएस की 12, ओबीसी की 6, एससी की 8 व एसटी की 11 पर्सेंटाइल कटऑफ में बढ़ोतरी हुई.

कटऑफ में बढ़ोतरी

  • श्रेणी – इस साल – पिछला साल

  • सामान्य श्रेणी- 90.7788642 – 88.41

  • इडब्ल्यूएस – 75.6229025 – 63.11

  • ओबीसी -73.6114227 – 67.00

  • एससी – 51.9776027 – 43.08

  • एसटी – 37.2348772 -26.73

Also Read: जेइइ मेन रिजल्ट: कम स्कोर रहने पर भी इन छात्रों को मिलेगा बीटेक में एडमिशन, ट्यूशन फीस भी होगी माफ, जानें कैसे
छात्रों के लिए अब आगे क्या

जेइइ मेन में सफलता प्राप्त करने वाले ढाई लाख छात्र रविवार से जेइइ एडवांस के लिए आवेदन करेंगे. आइआइटी गुवाहाटी द्वारा चार जून को जेइइ एडवांस परीक्षा आयोजित की जा रही है. जेइइ मेन के आधार पर एडवांस पात्रता कटऑफ क्वालीफाई करने वाले छात्र वेबसाइट पर एडवांस के लिए 30 अप्रैल से 7 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें