JEE Mains का एडमिट कार्ड जारी, बिहार के 75 हजार छात्र होंगे शामिल, जानें परीक्षा से जुड़ी हर बात

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेन के पहले सत्र परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 4:26 AM

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेन के पहले सत्र परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. एनटीए ने एडमिट कार्ड पर ही कई महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किये हैं. स्टूडेंट्स को इन निर्देशों को पालन करना होगा. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को एक फरवरी से पहले ही परीक्षा आयोजित करायी जायेगी. जिन स्टूडेंट्स का एग्जाम सिटी और एग्जाम तिथि में एक फरवरी दिया गया था, उन स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड जारी होने के बाद राहत मिल गयी है. इन सभी स्टूडेंट्स की परीक्षा अलग-अलग दिन और अलग-अलग शिफ्ट में 31 जनवरी तक दी गयी है.

9.15 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे जेइइ मेन में

परीक्षा के स्लॉट के संबंध में जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार जेइइ मेन बीइ-बीटेक परीक्षा 24, 25, 29, 30 व 31 जनवरी और एक फरवरी को दो शिफ्टों में सुबह नौ से 12 और दोपहर तीन से छह बजे संपन्न होगी. यानी बीइ-बीटेक की परीक्षा कुल 12 शिफ्टों में करवायी जायेगी, इसके अतिरिक्त 28 जनवरी को तीन से छह की शिफ्ट में बी-आर्किटैक्चर के लिए परीक्षा होगी. इस प्रकार कुल 13 शिफ्टों में जेइइ मेन जनवरी परीक्षा होगी. परीक्षा में कुल 9.15 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. बिहार से करीब 70 हजार स्टूडेंट्स जेइइ मेन में शामिल हो रहे हैं. 27 फरवरी को कोई परीक्षा नहीं होगी और 28 फरवरी को केवल एक शिफ्ट (शिफ्ट 2) होगी. 28 फरवरी की परीक्षा पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) के लिए होगी. 24 जनवरी, 25, 29, 30, 31 और एक फरवरी (पेपर 1, बीइ/बीटेक) के लिए परीक्षा सुबह और दोपहर दोनों शिफ्ट में करायी जायेगी, जबकि केवल दोपहर की शिफ्ट में 28 जनवरी को (पेपर 2 बीआर्क/बीप्लानिंग) परीक्षा आयोजित की जायेगी.

30 शहरों में होगा जेइइ मेन

जेइइ मेन 2023 राज्य के 30 शहरों में आयोजित किया जायेगा. इसमें पटना, अररिया, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण (बेतिया), कैमूर (भभूआ), भागलपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, वैशाली (हाजीपुर), जमुई, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण (मोतीहारी), मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल के साथ वैशाली में परीक्षा सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा 424 शहरों में आयोजित होगी. इनमें से 25 शहर भारत के बाहर हैं. 399 परीक्षा शहर देश में बनाये जायेंगे, जिनमें राज्य में 30 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे.

ले जाना होगा अपना फोटो भी, एक घंटा पहले पहुंचना होगा सेंटर पर

जेइइ मेन की परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू हो जायेंगी. परीक्षा सुबह नौ से 12 और दोपहर तीन से छह बजे तक होगी. परीक्षाओं में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जायेगा. इस बार स्टूडेंट्स को एग्जाम के समय अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी ले जाना होगा. एडमिट कार्ड में दिया गया फोटो ही स्टूडेंट्स को ले जाना होगा. इसके साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र भी पास में रखना होगा. एग्जाम के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट में परीक्षा केंद्रों पर बुलाया जायेगा. इसका भी जिक्र एडमिट कार्ड में रहेगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

Next Article

Exit mobile version