JEE Mains: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेइइ मेन 2023 जनवरी सत्र के लिए आंसर-की जारी करने के बाद स्टूडेंट्स ने 30 सवालों के जवाब पर आपत्ति जतायी है और 12 सवालों पर बोनस के लिए चैलेंज किया है. आंसर-की पर चार फरवरी शाम पांच बजे तक आपत्ति मांगी गयी थी. इसके लिए एनटीए ने प्रश्नपत्र, आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पांस जारी किया था. स्टूडेंट्स ने रिकॉर्डेड रेस्पांस और आंसर-की का मिलान किया. एक्सपर्ट्स द्वारा प्रश्नपत्र का अध्ययन कर आंसरकी तैयार की जा चुकी है. एक्सपर्ट का कहना है कि विद्यार्थियों द्वारा की गयी आपत्तियां सही हैं.
सबसे ज्यादा 18 आपत्तियां केमिस्ट्री में आयीं
स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा आपत्तियां केमेस्ट्री के पेपर में जतायी हैं. इस विषय में 18 आपत्तियां दर्ज कराते हुए आंसर-की को चैलेंज किया है. छह प्रश्नों में बोनस अंक की मांग की है. 24 जनवरी को सुबह की पारी में रेजोनेन्स एंड मीजोमेरिक इफेक्ट के प्रश्न को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया गया है. शाम की पारी में को-ऑर्डिनेशन कम्पाउंड के प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करायी गयी है. 25 जनवरी को सुबह की पाली में सॉलिड स्टेट व लिक्विड सॉल्यूशन के एक-एक प्रश्न में बोनस अंक की मांग की गयी है. शाम की पाली में आयोनिक इक्विलीब्रीयम, थर्मोकेमिस्ट्री व केमिकल काइनेटिक्स के एक-एक प्रश्न में आपत्ति दर्ज करायी गया है.
लगभग हर रोज आयीं आपत्तियां
29 जनवरी को सुबह की पाली में केमिकल काइनेटिक्स एवं शाम की पाली में पीरियोडिक टेबल के प्रश्न में आपत्ति दर्ज करायी गयी है. 30 जनवरी को सुबह की पाली में मोल कंसेप्ट्स में आपत्ति दर्ज करायी गयी, जबकि शाम की पाली में को-ऑर्डिनेशन केमिस्ट्री के प्रश्न में बोनस अंक की मांग की गयी है. 31 जनवरी को शाम की पाली में थेरेप्यूटिक एक्शन ऑफ डिफरेंट क्लासेज ऑफ ड्रग्स और आयोनाइजेशन एन्थेल्पी के प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करायी गयी है. एक फरवरी को सुबह की पाली में हाइड्रोकॉर्बन के एक प्रश्न में बोनस अंक की मांग की गयी है, जबकि शाम की पाली में बॉयोमोलिक्यूल्स, केमिकल इक्विलीब्रियम, मेटलर्जी के प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करायी गया है और इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री के एक प्रश्न में बोनस अंक की मांग की गयी है.