आपकी रसोई तक पहुंचेगा अब जीविका दीदी का हल्दी पाउडर, इन उत्पादों को बाजार में लाने की बन रही योजना
वर्तमान में कंपनी में 400 जीविका दीदियां शेयर होल्डर हैं. जीविका के सीएफएम कुणाल कुमार ने जीविका के कार्यों को रेखांकित किया.
समस्तीपुर. अब लोगों के किचेन तक जीविका दीदी की हल्दी पहुंचेगी. जीविका दीदियों द्वारा तैयार हल्दी पाउडर का शनिवार को समारोहपूर्वक प्रमोचन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने दीदियों के कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आज गौरव का दिन है. जीविका दीदियों के परिश्रम का परिणाम है कि उनके पहले उत्पादन का प्रमोचन किया जा रहा है.
यहीं रुके नहीं, अपने उत्पादन को बढाएं
इस हल्दी पाउडर को बिहार के हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. तीन माह के भीतर हल्दी पाउडर के साथ अन्य उत्पादों को बाजार में बिक्री के लिये उपलब्ध कराया जायेगा. जीविका दीदियों से डीएम ने कहा कि वह यहीं रुके नहीं, अपने उत्पादन को बढाएं, जिससे अधिक लाभ मिल सके.
जीविका दीदियों ने छोटे-छोटे प्रयासों से बेहतर परिणाम
डीएम ने कहा कि जीविका दीदियों के ऊपर समाज में सकारात्मक बदलाव का दायित्व है. जीविका दीदियों ने कई मौके पर इसे साबित भी किया है. उन्होंने दीदियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ सरकार का सारा विभाग आपके सहयोग में हमेशा तत्पर है. जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि जीविका दीदियों के संघर्ष की कहानियां सर्वविदित हैं. जीविका दीदियों ने छोटे-छोटे प्रयासों से बेहतर परिणाम दिया है.
समस्तीपुर की जीविका इतिहास का सृजन करेंगी
किसान विकास केंद्र के निदेशक डॉ. आरके तिवारी कहा कि कंपनी की शुरुआत से ही वे दीदियों के साथ जुड़े है. उनके कार्यों को करीब से देखा है. आने वाले दिनों में समस्तीपुर की जीविका इतिहास का सृजन करेंगी. इस अवसर पर जीविका के परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने बताया कि जिले में 46 हजार समूहों से 5 लाख 70 हजार से अधिक परिवार जुड़े हैं. ये सभी जीविका के जरिये अपने जीवन को बदलने का काम कर रहीं हैं.
कंपनी में 400 जीविका दीदियां शेयर होल्डर
श्रेष्ठ विमेन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ नीरज कुमार सिंह ने कंपनी के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि वर्तमान में कंपनी में 400 जीविका दीदियां शेयर होल्डर हैं. जीविका के सीएफएम कुणाल कुमार ने जीविका के कार्यों को रेखांकित किया. कार्यक्रम का संचालन जीविका के एमएनई मनोज कुमार मधुकर ने किया.धन्यवाद ज्ञापन बीपीएम निलेश कुमार ने किया.