जहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित गिरफ्तार, एसटीएफ ने नक्सली गुड्डू शर्मा को पकड़ा

जहानाबाद जेल को तोड़कर भागने वाले कुख्यात नक्सली गुड्डू शर्मा उर्फ नवलेश शर्मा को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2021 6:47 AM

पटना. जहानाबाद जेल को तोड़कर भागने वाले कुख्यात नक्सली गुड्डू शर्मा उर्फ नवलेश शर्मा को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को एसटीएफ की ओर से जारी सूचना के अनुसार उसकी गिरफ्तारी पटना जिले के ही भगवानपुरा थाना क्षेत्र से की गयी है.

वह नक्सली संगठन की बिहार रिजनल कमेटी का सदस्य है और जहानाबाद के करौली ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. एसटीएफ ने बताया कि वह जहानाबाद जेल ब्रेककांड में संलिप्त रहा है और उसने कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

नक्सली गुड्डू शर्मा का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ सिरदल्ला, मुफस्सिल, रजौली, बांदेया, बाराचट्टी और शकुराबाद थाना क्षेत्रों में कुल आठ कांडों में यूपीए एक्ट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक बरामदगी एक्ट, सीएलए एक्ट सहित कई संगीन धाराओं के तहत प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं.

जिला पुलिस को उसकी तलाश बीते कई सालों से थी. मामला गंभीर होने के कारण एसटीएफ के पास चला गया था. उसकी गिरफ्तारी एसटीएफ की बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version