बिहार में वाहन चेकिंग के दौरान युवक को गोली मारनेवाले पुलिसकर्मी को जेल, थानाध्यक्ष निलंबित, जानें पूरा मामला

जहानाबाद में हेलमेट चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को गोली मारनेवाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी दीपक रंजन ने आरोपित एएसआई मो. मुमताज अहमद के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 7:11 PM

जहानाबाद. जहानाबाद में हेलमेट चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को गोली मारनेवाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी दीपक रंजन ने आरोपित एएसआई मो. मुमताज अहमद के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है. साथ ही ओपी अध्यक्ष चन्दरहास कुमार को निलंबित करते हुए दो अधिकारी समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसपी ने कहा कि अब तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं आयी है. पुलिस ने अपनी ओर से एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. घायल युवक की पहचान नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना अंतर्गत कोरथु गांव निवासी रविन्द्र यादव के पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है. घायल युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

मुमताज ने अपने सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग की 

एसपी दीपक रंजन ने बताया कि मंगलवार को ओकरी ओपी अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप लायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने अनंतपुर गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलायी. इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. भगाने के क्रम में तैनात एएसआई मो. मुमताज ने अपने सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग कर दी, जिसमें गोली युवक के पेट में लग गयी. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को हिलसा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घायल व्यक्ति के परिजनों के संपर्क में लगातार है. इसके बावजूद उसके परिजनों ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है.


पुलिस पर गंभीर आरोप 

इधर, घायल युवक के पिता ने ओकरी पुलिस पर गोली मारने का आरोप लगाया है. पिता ने बताया कि ओकरी ओपी की पुलिस अनंतपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस बीच उनका लड़का सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजर रहा था. सिर पर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसंस नहीं रहने के कारण वह पुलिस को देखते ही भागने लगा. सुधीर को भागते देख पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में हिलसा प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version