30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वभना में नदी में डूबने से युवक की हुई मौत

जहानाबाद,नगर : वभना गांव के समीप दरधा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक वभना गांव निवासी परमेश्वर मांझी का पुत्र गोला मांझी उर्फ सुम्मा (30वर्ष)है. घटना से आक्रोशित परिजनों द्वारा वभना गांव में जहानाबाद -अरवल एनएच 110 को जाम कर दिया. पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद तथा शव को पोस्टमार्टम […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जहानाबाद,नगर : वभना गांव के समीप दरधा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक वभना गांव निवासी परमेश्वर मांझी का पुत्र गोला मांझी उर्फ सुम्मा (30वर्ष)है. घटना से आक्रोशित परिजनों द्वारा वभना गांव में जहानाबाद -अरवल एनएच 110 को जाम कर दिया. पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे जाने के बाद परिजन शांत हुये .जिसके बाद एनएच पर वाहनों का परिचालन बहाल हुआ. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने दादी की मौत के दशकर्म पर मुंडन कराने नदी घाट गया था . मुंडन कराने के उपरांत वह नदी में स्नान करने उतरा था तभी डूबने से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के गोतिया सहदेव मांझी की मां की मौत 10 दिन पूर्व हो गया था .

गुरुवार को दशकर्म होने के कारण वह अन्य लोगों के साथ नदी घाट पर मुंडन कराने गया था तभी यह हादसा हुआ. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दिया गया लेकिन पुलिस घंटो विलंब से पहुंची जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीण एनएच 110 को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि वभना नदी घाट पर अकसर ऐसी घटनाएं होती है लेकिन प्रशासन द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नही किया है. परिजन मुआवजे की भी मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाने की पुलिस वभना गांव पहुंची तथा सड़क जाम कर रहे लोगो को समझा-बुझाकर शांत कराया.

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels