संतोषी बनीं मुख्य पार्षद, रितेश उपमुख्य पार्षद

निर्विरोध हुआ चुनाव, सभी पार्षदों ने एकमत होकर लिया निर्णय मखदुमपुर : नगर पंचायत के मुख्य और उपमुख्य पार्षद का चुनाव शुक्रवार को विकास भवन के सभाकक्ष में संपन्न हुआ. नगर पंचायत के अध्यक्ष पद वार्ड नंबर 4 के पार्षद संतोषी देवी को निर्विरोध चुन लिया गया. वहीं उपपार्षद वार्ड नंबर पांच के पार्षद रितेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 7:52 AM
निर्विरोध हुआ चुनाव, सभी पार्षदों ने एकमत होकर लिया निर्णय
मखदुमपुर : नगर पंचायत के मुख्य और उपमुख्य पार्षद का चुनाव शुक्रवार को विकास भवन के सभाकक्ष में संपन्न हुआ. नगर पंचायत के अध्यक्ष पद वार्ड नंबर 4 के पार्षद संतोषी देवी को निर्विरोध चुन लिया गया. वहीं उपपार्षद वार्ड नंबर पांच के पार्षद रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा को भी निर्विरोध चुना गया है. चुनाव को लेकर समाहरणालय में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. समाहरणालय जाने वाले सभी मार्गों पर बैरीकेडिंग की गयी थी. सुरक्षा के लिहाज से एसएसबी के जवानों द्वारा मुख्य द्वार पर लोगों को आने जाने की अनुमति नहीं मिल रही थी.
कारगिल चौक से ही जवान अपनी डयूटी पर लगे हुए थे. चुनाव में 19 पार्षदों ने भाग लिया. सभी ने एकमत से मुख्य पार्षद तथा उपमुख्य पार्षद का चुनाव किया. चुनाव से पूर्व निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार सिन्हा द्वारा सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के उपरांत चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई लेकिन पूर्व में ही सभी पार्षदों ने यह तय कर लिया था कि किसे मुख्य पार्षद तथा उपमुख्य पार्षद बनाना है.चुनाव तो सिर्फ औपचारिकता रही. पार्षदों ने निर्विरोध मुख्य पार्षद तथा उपमुख्य पार्षद का चुनाव कर लिया.

Next Article

Exit mobile version