जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी के कनौदी गांव निवासी दिव्यांग युवक छोटन कुमार की पिटाई कर नशे में धुत लोगों ने उससे साढ़े तीन हजार रुपये छीन लिये. घटना रविवार की शाम चार बजे की बतायी जाती है. दिव्यांग युवक सदर प्रखंड कार्यालय का कर्मचारी है. इस संबंध में उसने पुलिस को सूचना दी है.
घटना के संबंध में बताया कि शाम चार बजे वे समीप के ही गुड़ियारी गांव स्थित हनुमान मंदिर में भजन सुनने गये थे. उसी दौरान नशे में धुत हड़पुरा गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जेब से साढ़े तीन हजार रुपये छीन लिये. एक अपराधी को वह पहचानता है.