बालश्रम व बंधुआ मजदूरी पर कसी जायेगी नकेल

जहानाबाद नगर : स्थानीय ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक की गयी. डीएम ने बताया कि अवैध खनन अभी तक पूरी तरह बंद नहीं हुआ है. डीएम ने बताया कि बालश्रम और बंधुआ मजदूरी पर भी नकेल कसने की जरूरत है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 1:18 AM

जहानाबाद नगर : स्थानीय ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक की गयी. डीएम ने बताया कि अवैध खनन अभी तक पूरी तरह बंद नहीं हुआ है. डीएम ने बताया कि बालश्रम और बंधुआ मजदूरी पर भी नकेल कसने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 का खनन एवं वाणिज्यकर का पैसा बिना जमा किये कोई भी ईंट भट्ठा नहीं चलेगा. उन्होंने अवैध खनन और अवैध भट्ठे के संचालन पर एफआइआर करने का आदेश दिया. डीएम ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को जन्म-मृत्यु से संबंधित आंकड़े हर माह पांच तारीख तक जिले को उपलब्ध कराने काे कहा. जिला जन शिकायत पदाधिकारी के द्वारा लंबित मुद्दों की समीक्षा की गयी. उन्होंने अनुपस्थित पदाधिकारियों की सूची बतायी.

जिला पदाधिकारी ने उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उत्पाद विभाग को नीरा उत्पादन के लिए जारी लाइसेंस की सूची सभी बीडीओ व सीओ का देने को कहा गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग को रेफरल एवं अन्य अस्पताल में डिलिवरी वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाने, परिवार नियोजन विषय पर सभी बीडीओ एवं सीडीपीओ के साथ मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी, परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह आिद थ्े.

वरीय उपसमाहर्ता संजय सिंह, डीसीएलआर, डीपीआरओ शैलेंद्र कुमार चौधरी, एफसीआइ जिला प्रबंधक उदय प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version