महिला डिब्बे से 18 पुरुष यात्री गिरफ्तार
जहानाबाद : पटना-गया रेल खंड में आरपीएफ के द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान में सोमवार को महिला डिब्बे में सवार 18 पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. खबर के अनुसार जहानाबाद और तारेगना रेलवे स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 63244 डाउन पैसेंजर ट्रेन के महिला डिब्बे में अनधिकृत रूप से सवार 10 व्यक्तियों को, जबकि […]
जहानाबाद : पटना-गया रेल खंड में आरपीएफ के द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान में सोमवार को महिला डिब्बे में सवार 18 पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. खबर के अनुसार जहानाबाद और तारेगना रेलवे स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 63244 डाउन पैसेंजर ट्रेन के महिला डिब्बे में अनधिकृत रूप से सवार 10 व्यक्तियों को, जबकि तारेगना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13244 डाउन से छह एवं जहानाबाद में दो पुरुष यात्रियों को जीआरपी के द्वारा पकड़ा गया. गिरफ्तार सभी 18 यात्रियों के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट जहानाबाद में कांड पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट पटना भेजा गया है.