गली-मुहल्लों की बदली जायेगी सूरत
कवायद. मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने नगर पर्षद कार्यालय में संभाला कार्यभार सभी नगर पार्षदों के सामूहिक प्रयास से शहर का होगा सौंदर्यीकरण सफाई के साथ उपेक्षित गलियों व गांधी मैदान में होगी रोशनी जहानाबाद : नगर पर्षद की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद पूनम देवी और उपमुख्य पार्षद मो कलामउद्दीन ने सोमवार को कहा कि […]
कवायद. मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने नगर पर्षद कार्यालय में संभाला कार्यभार
सभी नगर पार्षदों के सामूहिक प्रयास से शहर का होगा सौंदर्यीकरण
सफाई के साथ उपेक्षित गलियों व गांधी मैदान में होगी रोशनी
जहानाबाद : नगर पर्षद की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद पूनम देवी और उपमुख्य पार्षद मो कलामउद्दीन ने सोमवार को कहा कि जहानाबाद शहर के सभी 33 वार्डों की बदहाल सूरत विकास कार्यों के जरिये बदली जायेगी. शहर को सुंदर बनाया जायेगा. सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. बरसात पूर्व नाले-नालियों की उड़ाही करायी जायेगी ताकि जलजमाव की समस्या से शहरवासियों को राहत मिल सके. शहरवासियों के लिए कोढ़ साबित हो रहे अलगना और देवरिया नाले का उद्धार किया जायेगा.
प्राथमिकता के आधार पर शहर से गुजरने वाले उक्त दोनों प्रमुख बड़े नालों की हालत सुधारने के लिए मास्टर प्लान बनाया जायेगा और उड़ाही के साथ-साथ कच्चे नाले का पक्कीकरण कराया जायेगा. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार मुख्य और उपमुख्य पार्षद ने नगर पर्षद कार्यालय में प्रभार ग्रहण करने के बाद उक्त बातें कहीं.
यह भी कहा कि जनहित के दृष्टिकोण से और शहर को आकर्षक लुक देने के लिए सभी वार्ड पार्षद समान रूप से अपना-अपना विचार दें और सर्वानुमति होने पर नगर बोर्ड की बैठक में उससे संबंधित योजना पास कराकर उसका क्रियान्वयन कराया जायेगा. गांधी मैदान की चारों ओर रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था करायी जायेगी.
वार्ड 19 से बाजे-गाजे के साथ निकाला जुलूस : कार्यालय पहुंचने के पूर्व मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के अलावा अन्य कई नगर पार्षदों का समूह वार्ड 19 के पार्षद संजय कुमार के आवास पर पहुंचा. वहां स्वागत समारोह किया गया. इसके बाद नगर पार्षदों का समूह बाजे-गाजे के साथ सड़क पर निकला और निचली रोड से पाठक टोली ,पंचमहल्ला मोड़ और मलहचक मोड़ होते हुए जुलूस की शक्ल में नगर पर्षद कार्यालय पहुंचा. मुख्य और उपमुख्य पार्षद ने सभाकक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान के निर्माता डॉ आंबेडकर साहेब के छायाचित्रों पर माल्यार्पण किया. मौके पर कई पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्या उठायी.
इस बीच कार्यालय के कर्मचारियों से नगर पार्षदों का परिचय हुआ.मौके पर नगर पार्षद सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, नजमुल होदा,संजय कुमार, रीता देवी ,रेश्मी देवी, नूरजहां परवीन,रेखा देवी, जुगनू परवीन,ममता देवी, मुशर्रत परवीन,गीता देवी समेत अन्य पार्षद एवं नगर पर्षद की सिटी मैनेजर चंदना झा उपस्थित थे.