रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : राजीव
जदयू कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से किया रक्तदान जहानाबाद नगर : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से रक्तदान किया. इस दौरान पार्टी के 25 सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव नयन ने कहा कि […]
जदयू कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से किया रक्तदान
जहानाबाद नगर : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से रक्तदान किया. इस दौरान पार्टी के 25 सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव नयन ने कहा कि रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं है. रक्तदान से दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है. रक्तदान से कोई नुकसान भी नहीं होता है बल्कि रक्त दाता को यह संतुष्टि मिलती है कि उसने किसी का जान बचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रहीं है.
साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों को भी पूरी सिद्दत के साथ निर्वहन कर रहा है. रक्तदान को लेकर सदर अस्पताल स्थित रक्त संग्रह केंद्र में विशेष इंतजाम किये गये थे. जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में हीं सामूहिक रूप से रक्तदान करने का निर्णय लिया गया था. इसे देखते हुए ब्लडबैंक ने रक्त संग्रह को लेकर विशेष इंतजाम किये गये थे. केंद्र के प्रभारी डा0 ब्रज कुमार तथा टेक्निशियन रमेश प्रसाद के देखरेख में रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान को लेकर सुबह से हीं जदयू के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचने लगे थे. रक्तदान में जदयू जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, बैधनाथ शर्मा, युदागी मांझी, अनुपम कुमार, संजय चंद्रवंशी, प्रेम कुमार, राजेश कुमार, सन्नी कुमार, राकेश शर्मा, मनोज कुमार, कृष्ण मुरारी, दिलीप कुशवाहा, डा0 अजय कुमार, संजीव कुमार, मुरारी यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.