जहानाबाद धूम्रपानमुक्त जिला घोषित
अभियान. समाहरणालय में अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक घोषणापत्र पर डीएम व अन्य पदाधिकारियों ने किये हस्ताक्षर कोटपा की धाराओं के अंतर्गत भी जिले को शीघ्र कराया जायेगा मुक्त जहानाबाद (नगर) : डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में कोटपा 2003 के अनुपालन के आधार पर जिले को धूम्रपान मुक्त […]
अभियान. समाहरणालय में अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक
घोषणापत्र पर डीएम व अन्य पदाधिकारियों ने किये हस्ताक्षर
कोटपा की धाराओं के अंतर्गत भी जिले को शीघ्र कराया जायेगा मुक्त
जहानाबाद (नगर) : डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में कोटपा 2003 के अनुपालन के आधार पर जिले को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित करने के संबंध में बैठक हुई. बैठक में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला तंबाकु नियंत्रण कोषांग एवं सीडस के सौजन्य से कोटपा की धारा 04 के तहत जहानाबाद को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया गया.
घोषणापत्र पर डीएम एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा हस्ताक्षर किये गये. विदित हो कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना दंडनीय अपराध है. इससे मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और व्यक्ति गंभीर रोगों का शिकार हो जाता है. इस अवसर पर डीएम ने बताया कि जिले को धूम्रपान मुक्त करने के उपरांत कोटपा की अन्य धाराओं के अंतर्गत भी जिले को शीघ्र मुक्त कराया जायेगा.
स्वास्थ्य समिति की बैठक में पीएचसी को अलर्ट रहने का दिया निर्देश : मॉनसून सत्र के दौरान एइ से बचाव एवं उपचार के लिए जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए सेपरेट वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया. आशा से संबंधित सभी प्रकार की प्रोत्साहन राशि का विस्तृत ब्योरा एक जुलाई तक प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को जिला स्तर पर भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, लेखापाल, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक आदि उपस्थित थे.
तंबाकू उत्पादों के खिलाफ होगी छापेमारी
डीएम ने कोटपा लागू करने के लिए गठित टास्क फोर्स को सघन छापेमारी कर तंबाकू उत्पाद से संबंधित सामग्री जब्त करने एवं संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद को निर्देश दिया कि शहर में इस आशय की फ्लैक्सी लगाएं जिस पर अंकित हो तंबाकू मुक्त नगर आपका स्वागत करता है. डीएम ने डीपीएम स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि इन्फोर्समेंट टीम का फीडबैक लेकर डीएचएस की बैठक में कोटपा के क्रियान्वयन की समीक्षा करायी जाये. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को नियमित रूप से छापेमारी करने का निर्देश दिया. उक्त अवसर पर उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीडस के संयोजक दीपक कुमार, जिले के वरीय पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.