महज दो सौ रुपये के लिए गयी सूर्यमणी की जान

मनरेगा योजना की असलियत आयी सामने जहानाबाद. मनरेगा योजना में चल रहे गोरखधंधे का खुलासा महिला सूर्यमणी की मौत के बाद सदर अस्पताल में हुआ. विलाप कर रही मृतका की बड़ी बेटी झुन्नी देवी बार-बार कह रही थी कि ‘अपना कमायेला मइया के जनवा ले लेलकई गे माई’. परिजन मनरेगा योजना में काम कराने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 6:03 AM

मनरेगा योजना की असलियत आयी सामने

जहानाबाद. मनरेगा योजना में चल रहे गोरखधंधे का खुलासा महिला सूर्यमणी की मौत के बाद सदर अस्पताल में हुआ. विलाप कर रही मृतका की बड़ी बेटी झुन्नी देवी बार-बार कह रही थी कि ‘अपना कमायेला मइया के जनवा ले लेलकई गे माई’. परिजन मनरेगा योजना में काम कराने वाले ग्रामीण अरुण शर्मा पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. भैंसुर सुरेंद्र यादव का कहना था कि बिचौलिया मनरेगा योजना में सूर्यमणी के नाम पर बने जॉब कार्ड से काम दिखा फर्जी राशि निकालते थे. पैसा निकालने के एवज में सौ-दो सौ रुपये दे दिया करते थे. मृतका के पिता रामदेव प्रसाद ने बताया कि बुधवार को भी पैसे का लालच देकर बिचौलिया उसे राशि की निकासी के लिए बढ़ौना ले जा रहा थे तभी सुप्पी गांव के समीप हादसा हो गया.

Next Article

Exit mobile version