पहले लाठी-डंडे से दो भाइयों को पीटा, फिर दीवाल गिरायी

जहानाबाद : नगर थाने के कल्पा ओपी अंतर्गत गनकुरा (काजीपुर टाली) गांव में एक जमीन पर निर्माण कार्य करने के दौरान हुए विवाद में एक गुट के लोगों ने दो भाइयों को मार-पीट कर घायल कर दिया व बनायी गयी दीवाल को गिरा दिया. जख्मी ललन यादव व उनके भाई भोला यादव का अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 4:32 AM

जहानाबाद : नगर थाने के कल्पा ओपी अंतर्गत गनकुरा (काजीपुर टाली) गांव में एक जमीन पर निर्माण कार्य करने के दौरान हुए विवाद में एक गुट के लोगों ने दो भाइयों को मार-पीट कर घायल कर दिया व बनायी गयी दीवाल को गिरा दिया. जख्मी ललन यादव व उनके भाई भोला यादव का अस्पताल में इलाज कराया गया. इस सिलसिले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गणेश यादव समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

एफआइआर के सूचक ललन यादव के अनुसार बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वे अपने निजी जमीन पर घर बनाने के लिए दीवाल उठा रहे थे. इसी दौरान अभियुक्तों ने आकर निर्माण कार्य रोक दिया व गाली गलौज करने लगा. विरोध जताने पर लात-मुक्के एवं लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया. जब उसका भाई भोला यादव बचाने आया, तो उसकी भी पिटाई कर दी. मारपीट करने के बाद अभियुक्तों ने बनायी गयी दीवाल को गिरा दिया और धमकी भी दी. एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version