सड़क पर गिरा 1.32 लाख वोल्ट का तार, घंटों आवागमन रहा ठप

जहानाबाद : जहानाबाद से अतौलाह की ओर गये एक लाख 32 हजार वोल्ट के कई खंभों के तार गुरुवार को जमीन पर आ गये. इससे बभना-शकूराबाद पथ व बभना-सुल्तानी पथ के कई गांवों का आवागमन घंटों ठप रहा. बीच सड़क पर तार गिरने से बभना-शकूराबाद पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 4:36 AM

जहानाबाद : जहानाबाद से अतौलाह की ओर गये एक लाख 32 हजार वोल्ट के कई खंभों के तार गुरुवार को जमीन पर आ गये. इससे बभना-शकूराबाद पथ व बभना-सुल्तानी पथ के कई गांवों का आवागमन घंटों ठप रहा. बीच सड़क पर तार गिरने से बभना-शकूराबाद पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. भय के मारे लोग सड़क के इस पार से उस पार नहीं हो रहे थे. कुछ वाहन अपना दिशा बदल बभना-नेहालपुर के रास्ते शकूराबाद पहुंचे. वहीं, बीच के यात्री बेलदारी बिगहा के पास गाड़ी से उतर कर खेत के रास्ते उस पार होकर दूसरे वाहन पकड़ अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे.

एक लाख 32 हजार वोल्ट के तार गिरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तार गिरते ही कुछ देर के लिए ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तथा भय का माहौल उत्पन्न हो गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में तार गिरने की सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी व एसडीओ नवल किशोर चौधरी को दी. एसडीओ के निर्देश पर सदर प्रखंड के सीओ व परसबिगहा थाने की पुलिस स्थल पर पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली. थाने की पुलिस व सीओ ने बिजली विभाग के अधिकारी को सूचित कर तार गिरने की सूचना दी. इसके बाद आवागमन बहाल हुआ. तार अंडर कंस्ट्रक्शन था.

Next Article

Exit mobile version