महिला डिब्बों से 14 लोग गिरफ्तार

पीजी रेलखंड में आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान यात्रियों को दी गयी नसीहत जहानाबाद पटना-गया रेलखंड में गुजरने वाली अप एवं डाउन गाड़ियों की चेकिंग के दौरान शुक्रवार को आरपीएफ ने दिव्यांग और महिला डिब्बों में अनधिकृत रूप से यात्रा करते 14 पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया. चेकिंग अभियान का नेतृत्व आरपीएफ के इंस्पेक्टर अखिलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 10:32 AM

पीजी रेलखंड में आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

यात्रियों को दी गयी नसीहत

जहानाबाद पटना-गया रेलखंड में गुजरने वाली अप एवं डाउन गाड़ियों की चेकिंग के दौरान शुक्रवार को आरपीएफ ने दिव्यांग और महिला डिब्बों में अनधिकृत रूप से यात्रा करते 14 पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया. चेकिंग अभियान का नेतृत्व आरपीएफ के इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह ने किया. खबर के अनुसार जहानाबाद और तारेगना स्टेशन के बीच 63244 डाउन गया-पटना पैसेंजर ट्रेन की महिला बोगी से तीन पुरुष यात्री, तारेगना स्टेशन पर 13244 डाउन पैसेंजर ट्रेन की दिव्यांग बोगी से चार एवं तारेगना स्टेशन पर ही 63246 डाउन की महिला बोगी से एक एवं 63245 अप महिला डिब्बे से छह पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया. इस प्रकार 10 लोगों को महिला बोगी और चार को दिव्यांग बोगी में यात्रा करने के आरोप में आरपीएफ पोस्ट जहानाबाद में मामला दर्ज किया गया है.

अग्रिम कार्रवाई हेतु गिरफ्तार यात्रियों को रेलवे कोर्ट पटना भेजा गया है. उधर, जहानाबाद एवं तारेगना स्टेशन के अलावा ट्रेनों में भी रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने, महिला डिब्बे में पुरुष यात्रियों के नहीं सवार होने और दिव्यांग बोगी में सिर्फ दिव्यांग यात्रियों को यात्रा करने की नसीहत दी गयी. साथ ही यह भी बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित के द्वारा दिया गया कोई भी सामान नहीं खायें और न ही परिचय बढ़ायें ताकि नशा खिलाने वाले गिराेह से बचा जा सके. इन जानकारियों से अवगत कराते हुए आरपीएफ के कर्मियों ने रेल यात्रियों के बीच हेल्प लाइन नंबर, कंट्रोल रूम का नंबर और नशा खिलाने वाले गिरोह से संबंधित पंपलेट का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version