कारगिल चौक पर किसानों ने शुरू किया अनशन

आज पदाधिकारियों का करेंगे घेराव जहानाबाद : समाहरणालय के समक्ष धरना देने वाले किसानों में 13 किसानों ने शाम पांच बजे से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है. जिला प्रशासन के किसी भी पदाधिकारी द्वारा मांगों से संबंधित ज्ञापन नहीं लेने और धरनार्थी किसानों से नहीं मिलने से क्षुब्ध कृषकों ने बेमियादी अनशन प्रारंभ किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 3:54 AM

आज पदाधिकारियों का करेंगे घेराव

जहानाबाद : समाहरणालय के समक्ष धरना देने वाले किसानों में 13 किसानों ने शाम पांच बजे से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है. जिला प्रशासन के किसी भी पदाधिकारी द्वारा मांगों से संबंधित ज्ञापन नहीं लेने और धरनार्थी किसानों से नहीं मिलने से क्षुब्ध कृषकों ने बेमियादी अनशन प्रारंभ किया है. अनशन करने वालों में अनिल कुमार सिंह, जर्मन सिंह यादव, नेमचंद साव, मोतीलाल बिंद, प्रमोद कुमार, गुप्तेश्वर शर्मा, विजय शर्मा, तपेश्वर सिंह यादव, सत्यसागर आर्य, अमरेंद्र शर्मा, बलिराम शर्मा, श्रीकांत सिंह एवं रामनरेश सिंह शामिल हैं. अनशनकारी इन किसानों का कहना है
कि किसान मजदूर विकास संगठन ने धरना-प्रदर्शन करने की सूचना पूर्व में ही प्रशासन को दे दिया था लेकिन सोमवार को उनसे ज्ञापन लेने वाले कोई भी पदाधिकारी नहीं थे .डीएम, डीडीसी एवं एडीएम किसी ने भी किसानों के आंदोलन की सुध लेने की जरूरत नहीं समझी. तब क्षुब्ध होकर और प्रशासन के रवैया के विरोध में शाम पांच बजे से 13 किसान बेमियादी अनशन पर बैठ गये. धरना स्थल के बगल में हीं सड़क पर दरी बिछाकर अनशन पर किसान बैठे हैं साथ ही कहा है
कि किसानों की आवाज नहीं सुनने वाले पदाधिकारियों के रवैया का प्रतिकार अनशन के माध्यम से किया जा रहा है. मंगलवार को समाहरणालय के मेन गेट पर हीं पदाधिकारियों का घेराव किया जायेगा, कार्यालय में जाने से उन्हें रोका जायेगा परिणाम चाहे जो हो.

Next Article

Exit mobile version