उचक्कों ने रिटायर्ड एचएम से 75 हजार रुपये छीने
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम जहानाबाद : सोमवार की दोपहर करीब बजे बाइक सवार अपराधियों ने सेवानिवृत्त एक प्रधानाध्यापिका से 75 हजार रुपये छीन लिये. रिटायर्ड हेडमास्टर गीता सिन्हा शहर के खत्री टोला मुहल्ले की निवासी हैं. इस संबंध में नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की […]
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम
जहानाबाद : सोमवार की दोपहर करीब बजे बाइक सवार अपराधियों ने सेवानिवृत्त एक प्रधानाध्यापिका से 75 हजार रुपये छीन लिये. रिटायर्ड हेडमास्टर गीता सिन्हा शहर के खत्री टोला मुहल्ले की निवासी हैं. इस संबंध में नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय है. घटना के संबंध में बताया गया है
कि उक्त महिला ने यूनियन बैंक से 75 हजार रुपये निकाले थे.रुपयों को एक झोले जिसमें करीब दो हजार के कपड़े और चेकबुक थे,रख कर टेंपो से अस्पताल मोड़ के समीप उतरी. वह दवा खरीदने के लिए एक मेडिकल दुकान में जाने के लिए सड़क पार कर रही थी .उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने झोला छीन लिया. इस पर उन्होंने हल्ला किया,
तब तक तेजी से बाइक चलाते हुए दोनों अपराधी दरधा पुल की ओर भाग निकले. लोग बताते हैं कि शहर में छिनतई की यह पहली घटना नहीं है, इसके पूर्व भी व्यवसायी ,संवेदक ,शिक्षक ,रिटायर्ड कर्मी ,पुलिस कर्मी एवं अन्य लोगों के साथ उचक्के और लुटेरे लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके हैं. कहा जाता है कि बैंकों में ही इनका गिरोह सक्रिय रहता है.