अवैध पार्किंग स्थल बना सदर अस्पताल

बाजार आनेवाले परिसर में लगाते हैं ‍वाहन अस्पताल के डॉक्टरों को गाड़ी पार्क करने में होती है परेशानी जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल परिसर इन दिनों अवैध पार्किंग स्थल के रूप में तब्दील हो गया है. परिसर में हमेशा दर्जनों गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जो न तो किसी चिकित्सक की होती है और न किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 4:15 AM

बाजार आनेवाले परिसर में लगाते हैं ‍वाहन

अस्पताल के डॉक्टरों को गाड़ी पार्क करने में होती है परेशानी
जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल परिसर इन दिनों अवैध पार्किंग स्थल के रूप में तब्दील हो गया है. परिसर में हमेशा दर्जनों गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जो न तो किसी चिकित्सक की होती है और न किसी कर्मचारी की. गाड़ियों वैसे लोगों की होती है, जो या तो बाजार घूमने शहर आते हैं या फिर उन्हें अपनी गाड़ी पार्क करने का कहीं स्थान नहीं मिलता है. ऐसे में अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक व कर्मियों को अपनी गाड़ी पार्क करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं एंबुलेंस के आवागमन में भी परेशानी होती है.
सदर अस्पताल परिसर में हमेशा दर्जनों की संख्या में चारपहिया तथा दोपहिया वाहन खड़े देखे जाते हैं. इस संबंध में जब जानकारी प्राप्त की जाती है, तो ये गाड़ियां न तो किसी चिकित्सक व कर्मी की होती हैं और न ही मरीज को लेकर आयी होती हैं. ऐसे में सहज ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर में गाड़ियां किनकी होती हैं, जो अस्पताल परिसर का उपयोग पार्किंग के रूप में करते हैं. ऐसे गाड़ियों में कुछ निजी एंबुलेंस भी शामिल होते हैं, जो अस्पताल से मरीज को निजी क्लिनिक में ले जाने की फिराक में जुटे रहते हैं.
हालांकि ऐसी गाड़ियों के खिलाफ अस्पताल प्रशासन द्वारा शुरू में कार्रवाई भी की गयी थी तथा एक-दो निजी एंबुलेंस चालकों को पकड़ा भी गया था. लेकिन इसका नतीजा सिफर निकला. अब भी अस्पताल परिसर में अवैध पार्किंग देखी जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
अस्पताल प्रशासन को परिसर में अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है. परिवहन विभाग ही ऐसी गाड़ियों को पकड़ उसका चालान काट सकता है. हालांकि अस्पताल में तैनात गार्डों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोई भी बाहरी गाड़ी अस्पताल परिसर में पार्क नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसा हो रहा है, तो इस संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version