जहानाबाद नगर : श्व संगीत दिवस के अवसर पर स्थानीय राजदरबार के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस दौरान शहर के मगही कवि डाॅक्टर बीएस लाल को जहानाबाद कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. वहीं एसएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅक्टर उमा शंकर सिंह सुमन को कलाकारों द्वारा साहित्य सम्मान से नवाजा गया. जिला कला एवं संस्कृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद अध्यक्ष आभा रानी ने किया. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने किया .
सम्मान समारोह में जीप अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत ही सुखद क्षण है जब हम प्रतिभा के धनी कलाकारों को सम्मानित कर रहे हैं. सम्मान समारोह में लतीफ अहमद काकवी ,अनुशक्ति सिंह, ब्रजेश मिश्रा, विश्वजीत महाराज, महेश कुमार मधुकर, सुनैना कुमारी, प्रचना जोशी, रंगनाथ शर्मा ,चितरंजन चैनपुरा, अवनिश कुमार मुन्ना, डाॅक्टर अनवर ,सुजीत कुमार, ज्योति कुमार, आयुष राजहंस, गणपति मिश्रा आदि कलाकारों को सम्मानित किया गया.