आपसी विवाद में मारपीट कर भाई का दांत तोड़ा

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के देवरिया मुहल्ले में भाइयों के बीच चल रहे आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में छोटे भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने बड़े और मंझोले भाई को जख्मी कर दिया. एक भाई के दांत तोड़ दिये और पांच हजार रुपये छीन लिये. इस बाबत थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 12:47 AM

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के देवरिया मुहल्ले में भाइयों के बीच चल रहे आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में छोटे भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने बड़े और मंझोले भाई को जख्मी कर दिया. एक भाई के दांत तोड़ दिये और पांच हजार रुपये छीन लिये. इस बाबत थाने में पिता-पुत्र को नामजद आरोपित बना प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

प्राथमिकी के सूचक बृजनंदन प्रसाद मूल रूप से टेहटा ओपी के मदारीचक के निवासी है जिनका नगर थाना क्षेत्र के देवरिया मुहल्ला में भी घर है. इन्होंने आरोप लगाया है कि भाइयों के बीच बंटवारा नहीं हुआ है. वे अपने भाई ललन प्रसाद के साथ देवरिया स्थित घर में जा रहे थे. उसी दौरान छोटे भाइ मनन प्रसाद एवं उनका पुत्र विकास कुमार गाली-ग्लौज की, धारदार हथियार से प्रहार किया जिससे उनका दांत टूट गया.

दूसरे भाई ललन प्रसाद को भी पीटकर घायल कर दिया और पांच हजार रुपये छीन लिए.

Next Article

Exit mobile version