नाले-नालियों की करायी जायेगी सफाई
नवगठित नगर पर्षद की पहली बैठक में लिये गये कई निर्णय होल्डिंग टैक्स और सफाई का छाया रहा मुद्दा जहानाबाद : नगर पर्षद कार्यालय में बुधवार को नवगठित नगर पर्षद बोर्ड की पहली बैठक में शहर के सभी इलाके में सफाई अभियान जोरों पर चलाने का निर्णय लिया गया ताकि बरसात में जलजमाव की समस्या […]
नवगठित नगर पर्षद की पहली बैठक में लिये गये कई निर्णय
होल्डिंग टैक्स और सफाई का छाया रहा मुद्दा
जहानाबाद : नगर पर्षद कार्यालय में बुधवार को नवगठित नगर पर्षद बोर्ड की पहली बैठक में शहर के सभी इलाके में सफाई अभियान जोरों पर चलाने का निर्णय लिया गया ताकि बरसात में जलजमाव की समस्या से लोगों को राहत मिल सके. इसके अलावा होल्डिंग टैक्स आधा करने के मुद्दे उठे और इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेजने के लिए पार्षदों की आम सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद पूनम देवी ने की. गत बैठक की संपुष्टि के बाद सर्वप्रथम नगर पर्षद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान सफाई का जिम्मा संभाले सभी एनजीओ का कार्य विस्तार तीन माह के लिए बढ़ाने के निर्णय लिये गये.
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि शहर के जिन इलाके में नाले व नालियों पर जिन -जिन लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है वैसे लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए पहले नोटिस दी जाय .सुधार नहीं होने पर अतिक्रमण हटा सफाई अभियान तेज किया जायेगा. साथ हीं नगर पर्षद परिसर में आंशिक रूप से खराब पड़े उपस्करों की मरम्मत कराकर सफाई अभियान में उसका उपयोग करने पर चर्चा हुयी. नगर पार्षद नूरजहां प्रवीण और संजय कुमार ने होल्डिंग टैक्स का मामला उठाया जिस पर सभी पार्षदों ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेजने का निर्णय लिया.
बैठक में नगर पार्षद सुरेंद्र प्रसाद शर्मा को नगर नियोजन ईकाई नगर पर्षद शिक्षा समिति का सदस्य मनोनीत किया गया. निगरानी और क्रय समिति के गठन पर अगली बैठक में विचार किया जायेगा. इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा प्राप्त आवंटन की जानकारी नवनिर्वाचित पार्षदों को देने के एजेंडे पर चर्चा हुई और इससे संबंधित सूची सभी पार्षदों को उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पास किये गये. नगर पार्षद धर्मपाल सिंह यादव ने कार्यालय के सभाकक्ष को सुसज्जित करने का मुद्दा उठाया. वहां चार एसी लगाने ,टूटे हुए शीशे को बदलने और खिड़की -दरवाजे में पर्दा लगाने के प्रस्ताव लाये. पार्षद मुकेश कुमार मिश्र ने ठाकुरबाड़ी संगमघाट का सौंर्दयीकरण करने का प्रस्ताव लाया. मुख्य पार्षद की अनुमति पर कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने उंटा मोड़ से नप कार्यालय के समीप तक नाला निर्माण की स्वीकृति दी. इसके अलावा नगर पर्षद के सभी सीमाना क्षेत्रों पर बोर्ड लगाने के प्रस्ताव लाये गये. बैठक में स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव,उपमुख्य पार्षद मो.कलामउद्दीन ,नगर पार्षद रीता देवी,रेश्मी देवी ,लता देवी ,राजू कुमार ,सुदील देवी ,जैनब खातून ,ममता देवी ,नजमूल होदा ,धीरेंद्र सिंह एवं उदय पासवान समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे.