सुरक्षा के थे कड़े प्रबंध पहाड़ से बरती जा रही थी चौकसी
जहानाबाद : उदेरा स्थान बराज के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. पूरे इलाके में दंडाधिकारियों और सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. नवनिर्मित बराज के समीप ही अवस्थित एक छोटे से पहाड़ पर भी सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी […]
जहानाबाद : उदेरा स्थान बराज के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. पूरे इलाके में दंडाधिकारियों और सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. नवनिर्मित बराज के समीप ही अवस्थित एक छोटे से पहाड़ पर भी सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी थी. पहाड़ से पुलिसकर्मी चौकसी बरत रहे थे. उद्घाटन के पूर्व तक बराज व उसके आसपास किसी भी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं थी. कई स्थानों पर बैरियर लगाये गये थे.
लोगों को चेक कर ही सभा स्थल पर बनाये गये भव्य पंडाल तक जाने की इजाजत दी जा रही थी. मेटेल डिटेक्टर से जांच के बाद सभा स्थल तक लोग पहुंच रहे थे. डीएम मनोज कुमार सिंह, एसपी आदित्य कुमार, एएसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एसडीएम नवल किशोर चौधरी सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे थे. बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर ,थानाध्यक्ष, सब इंस्पेक्टर, एएसआइ,एसएसबी और जिला बल के जवानों के अलावा महिला पुलिसकर्मी चारों ओर ड्यूटी पर मुश्तैदी बरत रहे थे.