जहानाबाद : जिले में कैश वैन लुटेरे बेखौफ हो गये हैं. एक माह के अंदर ही लुटेरों ने एक बार फिर कैश वैन से 22 लाख रुपये लूट लिये. पांच जून, 2017 को भी बेखौफ अपराधियों ने 13 लाख रुपये कैश वैन से लूट लिये थे. दोनों लूटकांडों में काफी समानता देखी जा रही है. इस बार जिले के लीडिंग बैंक पंजाब नेशनल बैंक से पैसा लेकर एक्सिस बैंक में जमा करने के लिए कैशवैन आ रहा था, जबकि पिछली पांच जून को हुए लूटकांड में भारतीय जीवन बीमा निगम से 13 लाख रुपये लेकर कैशवैन एक्सिस बैंक में जमा करने आ रहा था.
Advertisement
जहानाबाद में कैश वैन से दिनदहाड़े 22 लाख रुपये लूटे, छह हथियारबंद लुटेराें ने दिया घटना को अंजाम
जहानाबाद : जिले में कैश वैन लुटेरे बेखौफ हो गये हैं. एक माह के अंदर ही लुटेरों ने एक बार फिर कैश वैन से 22 लाख रुपये लूट लिये. पांच जून, 2017 को भी बेखौफ अपराधियों ने 13 लाख रुपये कैश वैन से लूट लिये थे. दोनों लूटकांडों में काफी समानता देखी जा रही है. […]
जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित राजाबाजार नया टोला स्थित एक्सिस बैंक में पैसा जमा करने जा रहे कैश वैन से तीन अपराधियों ने नगर थाने के रेलवे अंडरपास के समीप 22 लाख रुपये लूट लिये. शनिवार की दोपहर करीब एक बजे से दो बजे के बीच तीन मोटरसाइकिल पर आये छह हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने कैशवैन के गार्ड बीरेंद्र शर्मा को कब्जे में लेकर एक पेटी में रखे गये करीब 22 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. साथ ही गार्ड के राइफल को भी छीन लिया. हालांकि, बाद में अपराधियों ने गार्ड के राइफल को कचरे में फेंक कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर दल-बल के साथ एसपी मौके पर पहुंच चुके हैं. हालांकि, उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा है कि छानबीन और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement