जहानाबाद में कैश वैन से 22.32 लाख की लूट
जहानाबाद : बेखौफ अपराधियों ने शहर के अति व्यस्त इलाके राजाबाजार अंडरपास के समीप नया टोला मुहल्ले में रेलवे लाइन के किनारे खड़े सीएमएस सिक्यूरिटी कंपनी के कैश वैन से 22 लाख 32 हजार रुपये लूट लिये. घटना शनिवार की दोपहर करीब दो बजे हुई. लूटे गये रुपये पंजाब नेशनल बैंक के थे. तीन बाइकों […]
जहानाबाद : बेखौफ अपराधियों ने शहर के अति व्यस्त इलाके राजाबाजार अंडरपास के समीप नया टोला मुहल्ले में रेलवे लाइन के किनारे खड़े सीएमएस सिक्यूरिटी कंपनी के कैश वैन से 22 लाख 32 हजार रुपये लूट लिये. घटना शनिवार की दोपहर करीब दो बजे हुई. लूटे गये रुपये पंजाब नेशनल बैंक के थे.
तीन बाइकों पर सवार छह हथियारबंद लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने कैश वैन के गनमैन की बंदूक भी लूट ली. अपराधियों ने लूटी गयी बंदूक को दरधा नदी के किनारे फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. सूचना पाते ही एसपी आदित्य कुमार, एएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव व नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पाल ने सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस मामले में
जहानाबाद में कैश
सिक्यूरिटी कंपनी के तीन कस्टोडियन, एक गनमैन और चालक को थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कस्टोडियन संजीव कुमार व रवि रंजन कुमार, गनमैन वीरेंद्र कुमार शर्मा और चालक रमेश कुमार सुबह 10:30 बजे पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से रुपये लेकर निकले थे. दो एटीएम में कुछ रुपये डाले गये थे. वैन में एक बक्से में रखे 22 लाख 32 हजार एक सौ रुपये लेकर चारों कर्मी एक्सिस बैंक से रुपये लाने के लिए गये थे और कैश वैन को अंडरपास से दक्षिण रेलवे लाइन के किनारे खड़ा किया था. वैन में चालक और गार्ड थे. उसी दौरान बाइकों पर सवार लुटेरों ने कैश वैन को घेर लिया और हथियार का भय दिखा कर गार्ड की बंदूक छीन ली. इसके बाद बक्से में रखे 22 लाख 32 हजार रुपये लूटकर रेलवे लाइन के किनारे दक्षिण दिशा में भाग निकले. सूचना पाकर एक अन्य कस्टोडियन राजेश कुमार भी घटनास्थल पर आये, तब तक लुटेरे भाग चुके थे. लूटे गये रुपये व अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है. पूछताछ के लिए सिक्यूरिटी कंपनी के तीन कस्टोडियन समेत पांच लोगों को नगर थाना ले जाया गया है.
सिक्यूरिटी कंपनी सीएमएस के कैश वैन से लूटे गये रुपये
राजाबाजार अंडर पास के समीप रेलवे लाइन के किनारे हुई घटना