मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का काम शुरू

जहानाबाद,नगर : मतदाता सूची में गलतियों को दूर करने व योग्य निर्वाचकों के निबंधन, जनसंख्या के लिंगानुपात के अनुरूप मतदाता सूची का लिंगानुपात लाने के लिए विशेष अभियान आरंभ हो गया. एक से 31 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष अभियान की थीम कोई मतदाता छूटे न. अभियान के दौरान 08 व 22 जुलाई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 1:08 AM

जहानाबाद,नगर : मतदाता सूची में गलतियों को दूर करने व योग्य निर्वाचकों के निबंधन, जनसंख्या के लिंगानुपात के अनुरूप मतदाता सूची का लिंगानुपात लाने के लिए विशेष अभियान आरंभ हो गया. एक से 31 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष अभियान की थीम कोई मतदाता छूटे न. अभियान के दौरान 08 व 22 जुलाई को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जायेगा. इन दो विशेष अभियान की तिथियों पर मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम देखें और यदि नाम व पता में कोई त्रुटी है तो वे निर्धारित प्रपत्र भर कर मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ को दें.

वैसे व्यक्ति जो एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और अब तक मतदाता सूची में निबंधित नहीं हुए हैं वे इन तिथियों को मतदान केंद्र पर जाकर प्रपत्र 06 भर कर बीएलओ को दे सकते हैं. सभी प्रकार के प्रपत्र मतदान केंद्र पर नि:शुल्क उपलब्ध होंगे. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभियान में निर्वाचक जनसंख्या अनुपात, पुरुष-महिला अनुपात, आयु वर्ग असंतुलन आदि कमियों का पता लगाकर उसे दूर किया जायेगा.

सभी इआरओ तथा एइआरओ को भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है. सभी पीआरओ को विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र वार महिला-पुरुष अनुपात औसत से कम हैं इन्हें चिह्नित कर सूची उपलब्ध करा दी गयी है. 18 से 21 आयु वर्ग के मतदाताओं में विधानसभा क्षेत्र के लिंगानुपात औसत से कम हैं. इसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया है. इस अभियान को लेकर जिला स्तर पर जिला संपर्क केंद्र स्थापित किया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1800 3451605 है. डीएम ने योग्य मतदाताओं से आह्वान किया है कि वे इस विशेष अभियान का लाभ उठायें.

Next Article

Exit mobile version