पहले दिन ही करीब 50 हजार बच्चों को दी गयी खुराक
पोलियो पर जीत बरकरार रखने के लिए पांच दिवसीय अभियान शुरू डीएम ने नवजात बच्चों को दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ जहानाबाद नगर : पोलियो पर जीत बरकरार रखने को लेकर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरआत की गयी. अभियान का शुभारंभ जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल […]
पोलियो पर जीत बरकरार रखने के लिए पांच दिवसीय अभियान शुरू
डीएम ने नवजात बच्चों को दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
जहानाबाद नगर : पोलियो पर जीत बरकरार रखने को लेकर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरआत की गयी. अभियान का शुभारंभ जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिला कर किया. राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित अभियान की सफलता को लेकर डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए.
पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियोरोधी दवा निश्चित रूप से पिलायी जानी चाहिए. इस अवसर पर सिविल सर्जन द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समय पर दवा का उठाव एवं फील्ड में जाकर नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा गया. साथ ही सभी सुपरवाइजर को अपने प्लान के अनुसार क्षेत्र भ्रमण करने तथा संध्याकालीन बैठक में इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया. वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ वीएन शर्मा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के आयोजित पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले में 192953 बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 412 टीमें, जो घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को खुराक पिलायेंगी. जबकि 73 ट्रांजिट टीमें ,13 मोबाइल टीम , नौ वन मैन टीम,145 सुपरवाइजर,आठ डिपो व 39 सब डिपो बनाये गये हैं. यूनिसेफ के एसएमसी रुद्र शर्मा ने ट्रांजिट टीम को मुस्तैदी से काम करने की बात कही. मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी अविनाश कुमार,एससीएमओ डाॅ ध्रुव प्रसाद गुप्ता,नोडल पदाधिकारी डाॅ विद्याभूषण प्रसाद,डीएचएस के आलोक कुमार व अन्य चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे. इधर, अभियान के संबंध में डीआइओ ने बताया कि अभियान के पहले दिन करीब 50 हजार बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलायी गयी.