10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगल लेन भी नहीं बचा रोड

उदासीनता. अल्टीमेटम की अवधि समाप्त, कार्रवाई नहीं शहर की सभी सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का है कब्जा सिमट कर आधी हो गयी है सड़कों की चौड़ाई जहनाबाद नगर : शहर को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा अभियान चलाने की बात कही गयी थी. शहर की सड़कों को अतिक्रमण कर कब्जा जमाये लोगों […]

उदासीनता. अल्टीमेटम की अवधि समाप्त, कार्रवाई नहीं

शहर की सभी सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का है कब्जा
सिमट कर आधी हो गयी है सड़कों की चौड़ाई
जहनाबाद नगर : शहर को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा अभियान चलाने की बात कही गयी थी. शहर की सड़कों को अतिक्रमण कर कब्जा जमाये लोगों को नप प्रशासन द्वारा 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया गया था, जिसमें सख्त चेतावनी दी गयी थी कि निर्धारित समयसीमा के अंदर अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नप प्रशासन द्वारा इसके लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पूरे शहर में प्रचार-प्रसार भी कराया गया था कि अतिक्रमणकारी अपनी दुकानें समेट लें, ताकि शहर की सड़कें साफ-सुथरी हो सकें. नप प्रशासन द्वारा दिये गये अल्टीमेटम की अवधि समाप्त हुए घंटों बीत गये,
लेकिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई. ऐसे में अतिक्रमणकारियों के हौसले और भी बुलंद हो गये हैं तथा फुटपाथों के साथ सड़कों पर भी कब्जा जमाये बैठे हैं. शहर की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण हालात इस कदर बदतर हो गये हैं कि वाहनों के परिचालन में तो परेशानी होती ही है पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. शहर में ऐसे कई प्रमुख चौक-चौराहे हैं, जहां अतिक्रमण के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. शहर के ऊंटा सब्जी मंडी से लेकर काको मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथी दुकानदारों ने इस कदर कब्जा जमा रखा है कि चौड़ाई सिमट कर आधी हो गयी है. ऐसा ही हाल अरवल मोड़, अस्पताल मोड़, मलहचक मोड़, बतीस भंवरिया मोड़, राजा बाजार मुहल्ले का है. इन स्थानों पर सड़कों की चौड़ाई इतनी सिमट गयी है कि सिंगल वाहनों का परिचालन भी मुश्किल से होता है, जबकि इन स्थानों से होकर एनएच 83 तथा एनएच 110 गुजरता है. ऐसे में शहरवासी प्रशासन की ओर टकटकी लगाये हैं कि कब शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा.
नो पार्किंग के खिलाफ चलाया गया है अभियान : शहर की सड़कों पर अतिक्रमण तथा नो पार्किंग में खड़े किये जा रहे वाहनों के कारण शहरवासियों की परेशानी बढ़ी हुई है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार की शाम नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर करीब एक दर्जन दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया था. हालांकि जुर्माना वसूलने के बाद इन सभी वाहनों को छोड़ दिया गया. इसके बाद बुधवार को फिर पूर्व की स्थिति देखी गयी तथा सड़क पर आड़े-तिरछे वाहन खड़े देखे गये. प्रशासन द्वारा जब तक नियमित रूप से अभियान नहीं चलाया जायेगा, तब तक सड़क जाम की समस्या से निजात नहीं मिलेगा.
अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान
शहर की सड़कों पर अतिक्रमण जमाये बैठे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी. अभी प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम दिया गया है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें. ऐसा नहीं करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें