प्लस टू स्कूल के दो कमरे गिरे

राघोपुर : राघोपुर प्रखंड के राघोपुर पश्चिमी पंचायत में सोमवार की शाम उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब अचानक पंचायत स्थित एक प्लस टू स्कूल का दो कमरों की दिवार अचानक जमीनदोज हो गया. यह तो महज संयोग रहा कि कुछ ही देर पहले स्कूल में छुट्टी की घंटी बज गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 4:27 AM

राघोपुर : राघोपुर प्रखंड के राघोपुर पश्चिमी पंचायत में सोमवार की शाम उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब अचानक पंचायत स्थित एक प्लस टू स्कूल का दो कमरों की दिवार अचानक जमीनदोज हो गया. यह तो महज संयोग रहा कि कुछ ही देर पहले स्कूल में छुट्टी की घंटी बज गयी थी और उस कमरे में बैठ कर पढ़ रहे लगभग 70 छात्र-छात्राएं बाहर निकल कर अपने-अपने घर के लिए जाने लगे थे.

जानकारी के अनुसार राघोपुर पश्चिमी पंचायत में कमल सिंह संबल सिंह उच्च विद्यालय का भवन 2004-05 में बना था. इस विद्यालय में कक्षा 9 और दशम के बच्चों की पढ़ायी होती थी. बीते साल इस स्कूल को प्लस टू इंटर स्कूल का दर्जा प्राप्त हुआ. सोमवार को विद्यालय खुली हुई थी. शाम 4.30 बजे छुट्टी हो गयी और सभी बच्चे अपने घर जाने के लिए विद्यालय परिसर से बाहर निकल गये थे. इसी दौरान लगभग 5.30 बजे अचानक तेज आवाज हुई और जब तक प्राचार्य व अन्य शिक्षक बाहर निकलते विद्यालय का दो कमरे की दिवार भरभरा का गिर गया.
मामला राघोपुर पश्चिमी पंचायत स्थित इंटर स्कूल का है.
छुट्टी होने से बाहर निकल गये थे नवम कक्षा के 70 स्टूडेंट
क्या कहते है प्राचार्य
विद्यालय के दो कमरे की दीवार गिर गया है. छुट्टी हो जाने के कारण किसी प्रकार की हादसा नहीं हुयी है. छत से पानी टपकने और जर्जर भवन के संबंध में पूर्व में आपदा प्रबंधन को पत्र भेजा गया था.
राकेश रंजन, प्राचार्य

Next Article

Exit mobile version