ग्रिल व्यापारी के पांच लाख रुपये के साथ कर्मी लापता
जहानाबाद : शहर के अरवल मोड़ के समीप संचालित एसएम इंटरप्राइजेज नामक ग्रिल प्रतिष्ठान में काम करने वाला एक कामगार शैलेश राम बुधवार की शाम से लापता है. उसके पास प्रतिष्ठान के पांच लाख रुपये हैं. वह बतौर ड्राइवर के रूप में काम करता है. 24 घंटे बीतने के बावजूद भी उसका कुछ पता नहीं […]
जहानाबाद : शहर के अरवल मोड़ के समीप संचालित एसएम इंटरप्राइजेज नामक ग्रिल प्रतिष्ठान में काम करने वाला एक कामगार शैलेश राम बुधवार की शाम से लापता है. उसके पास प्रतिष्ठान के पांच लाख रुपये हैं. वह बतौर ड्राइवर के रूप में काम करता है. 24 घंटे बीतने के बावजूद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. उसका मोबाइल भी बंद है.
ऐसी हालत में उसके पिता और पत्नी समेत पूरा परिवार परेशान है.
पत्नी मंजू देवी ने गुरुवार को नगर थाने में आवेदन देकर समुचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही अपने पति के साथ अनहोनी की आशंका भी व्यक्त की है. दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. आवेदन में कहा गया है कि नगर थाने के धनगावां कालुपुर निवासी देवेंद्र राम के पुत्र शैलेश राम विगत छह वर्षों से एसएम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मो मुमताज की दुकान में काम कर रहा था. वह लंबे समय से रुपये लेकर महाजन के पास पहुंचाने का काम करता था.
बुधवार को भी अपराह्न करीब ढाई बजे प्रतिष्ठान के पांच लाख रुपये लेकर वह पटना के लिए निकला था. पटना स्थित जगत अपार्टमेंट में रुपये पहुंचाना था. लेकिन, अब तक उसका कोई अता-पता नहीं है. उसकी पत्नी एवं परिवार के सदस्यों के साथ ही व्यवसायी द्वारा भी खोजबीन की जा रही है.
परेशान पत्नी ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
अनहोनी की आशंका से परेशान हैं परिवार के लोग
पुलिस और व्यापारी के स्तर से की जा रही है खोजबीन