देश में दहशत का माहौल : विधायक
कार्यक्रम . रैली को सफल बनाने के िलए राजद कार्यकर्ता के साथ की बैठक विरासत का विनाश कर रही भाजपा जहानाबाद : राजद प्रखंड इकाई द्वारा शहर के एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अरविंद चंद्रवंशी ने कहा कि देश बचाओ, भाजपा हटाओं रैली की व्यापक तैयारी के लिए राजद के […]
कार्यक्रम . रैली को सफल बनाने के िलए राजद कार्यकर्ता के साथ की बैठक
विरासत का विनाश कर रही भाजपा
जहानाबाद : राजद प्रखंड इकाई द्वारा शहर के एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अरविंद चंद्रवंशी ने कहा कि देश बचाओ, भाजपा हटाओं रैली की व्यापक तैयारी के लिए राजद के सिपाही यहां एकजुट हुए हैं . स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पहुंचने का आहवान करते हुये कहा की आज समय की पुकार है, सांप्रदायिक ताकतें भारतीय संस्कृति और विरासत का विनाश करने में लगी है. देश से लेकर प्रदेश के हर कोने में आर एस एस का सिक्का चल रहा है. गौ रक्षा के नाम पर गौ पालको की सरेआम हत्या हो रही है.
भाजपा शासित राज्यों में किसान आत्म हत्या को मजबूर हैं .वहीं केद्र की सरकार सत्ता के नशे में चूर है. पूरे देश में अपने विरोधियों एवं सामाजिक न्याय के लोगों को सीबीआइ के सहयोग से परेशान कर रही है. मंदिर और मसजिद के नाम पर देश में साम्प्रदायिक दंगे फैलाये जा रहे हैं. देश के सबसे बड़े घोटालो में एक रहे व्यापम घोटाला में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान को बचा रही सरकार वहीं राजनीतिक प्रतिद्वंदता के कारण हमारे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एवं उनके पूरे परिवार को सीबीआई के द्वारा परेशान कराया जा रहा है. केंद्र की इस नीतियों की जोरदार खिलाफत करने के लिए पटना के गांधी मैदान में हमें अपनी एकता दिखानी होगी. यूपी के सीएम पर भी दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं लेकिन कोई जांच नही हो रही.वहीं पूर्व विधायक डॉ. सच्चिदानंद यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आज दहशत का माहौल है. कब सीबीआइ किसे परेशान करेगी ये कहना मुश्किल है. समाज को बांट कर राजनीति करने वाली भाजपा के दिन अब लदने वाले हैं . देश की सीमाएं अशांत है. हमारे निर्दोष सैनिक हर रोज मारे जा रहे और सरकार नींद में सोयी है. वहीं सभा को संबोधित करने वालों में जिलाध्यक्ष मुज्जफर हुसैन राही ,परमहंस राय, सुदय यादव ,डॉ.शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव , उदय पासवान , अमीन अंसारी, सुरेश यादव , पैक्स अध्यक्ष मोहन सिंह यादव, संजीत कुमार, मृत्युंजय सिंह यादव, सूर्यदेव यादव, विनोद कुमार, धर्मपाल सिंह यादव , बैकुंठ यादव, अनिल वर्मा , विमलेश ठाकुर एवं फेकन मिंया समेत दर्जनों लोग शामिल हैं.