लापरवाही . नगर पर्षद नहीं कर रहा फॉगिंग, सशंकित हैं लोग
Advertisement
मच्छरों का प्रकोप, महामारी का डर
लापरवाही . नगर पर्षद नहीं कर रहा फॉगिंग, सशंकित हैं लोग जहानाबाद : बरसात के बाद बजबजाती नालियां और उसमें पनप रहे मच्छरों के प्रकोप से महामारी फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है. शहरी क्षेत्र में वास करने वाले लोग भले ही घरों में क्वायल या लिक्विड प्रयोग कर लें, लेकिन इससे होने वाले […]
जहानाबाद : बरसात के बाद बजबजाती नालियां और उसमें पनप रहे मच्छरों के प्रकोप से महामारी फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है. शहरी क्षेत्र में वास करने वाले लोग भले ही घरों में क्वायल या लिक्विड प्रयोग कर लें, लेकिन इससे होने वाले खतरों से भी सभी वाकिफ हैं. वहीं गरीबों की झोंपड़ी में तो ये भी नसीब नहीं. हाड़तोड़ कर कमाने वाले मजदूर रात को थके -हारे बेबस होकर अपनी झोंपड़ियों में रात गुजारने को मजबूर हैं. बस थोड़ी-सी आस भी है, तो नप के द्वारा किये जाने वाले छिड़काव की. इस दफा मच्छरों का डंक लगातार डस रहा है, लेकिन तंत्र खामोश है. बरसात के दिनों में नप वर्षों से मुस्तैद रहा है
अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए फॉगिंग भी करता रहा है, लेकिन इस दफा बरसात अपने शबाब पर है .गली,नालियां और छोटे-बड़े गड्ढों में जलजमाव है. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कहने को तो नप में संसाधनों की भरमार है .15 छोटी और दो बड़ी फॉगिंग मशीन सिर्फ नाम की ही हैं. नप के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि हमलोग अपने कार्यकाल में इन्ही मशीनों से छिड़काव कराते आये हैं, लेकिन वर्तमान नप की सरकार क्या करती है, ये उनकी मर्जी. शहरी क्षेत्र के तमाम मुहल्लों के लोगों ने मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव की मांग करते हुए कहा कि अगर ससमय उपाय नहीं हुआ, तो शहर में महामारी फैल जायेगी. डेंगू और चिकनगुनिया रोग के फैलने का खतरा बना है.
बेकार पड़ी हैं नप में रखीं छोटी और बड़ी 17 फॉगिंग मशीनें
मच्छरों के डंक से कैसे बचें
मौसम में गरमाहट आते ही मच्छरों की तादाद बढ़ने लगती है. ऐसे में बाजार में मौजूद केमिकल ,स्प्रे और रिफिल्स भी काम नहीं आते. सरकारी तंत्र अगर चुप्पी साधे बैठा है, तो हमारे पास घरेलू उपाय के अलावा और भी कोई सहारा नहीं है.
घरेलू टिप्स जो मच्छरों को भगाने में कारगर हो सकते हैं
कमरे में कपूर जला दें और 10 मिनट के लिए दरवाजों को बंद कर दें.
लहसुन की गंध मच्छरों को दूर रखती है. लहसुन का रस लगायें या फिर पानी में मिला कर छिड़काव करें.
लैवेंडर के फूल से भी मच्छर भागते हैं. लैवेंडर के तेल को कमरे में प्राकृतिक फ्रेशनर के रूप में छिड़के.
सरसों के तेल में अजमाइन का पाउडर मिला कर जगह-जगह पर कमरों में ऊंचे स्थान पर रख दें.
नीम के तेल को हाथ-पैरों में लगायें या फिर नारियल के तेल में नीम का तेल मिला कर दीया जलायें.
तुलसी और पुदीनों के पत्तों का रस लगाने से मच्छर नहीं काटते.
इन घरेलू उपायों से भी मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement