भाकपा ने समाहरणालय घेरा

एसडीएम के निर्देश पर प्रदर्शनकारियों को किया गया गिरफ्तार किसानों के समर्थन में उतरी भाकपा जहानाबाद नगर : देश में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की जिला परिषद द्वारा सोमवार को समाहरणालय का घेराव किया गया. राज्य सचिव मंडल के सदस्य अखिलेश कुमार, राज्य कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष गिरजा नंदन सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 4:26 AM

एसडीएम के निर्देश पर प्रदर्शनकारियों को किया गया गिरफ्तार

किसानों के समर्थन में उतरी भाकपा
जहानाबाद नगर : देश में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की जिला परिषद द्वारा सोमवार को समाहरणालय का घेराव किया गया. राज्य सचिव मंडल के सदस्य अखिलेश कुमार, राज्य कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष गिरजा नंदन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों की 11 सूत्री मांगों को लेकर पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला जो मुख्य मार्ग से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. समाहरणालय के मुख्य द्वार का कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. घेराव के दौरान वक्ताओं ने किसानों की विभिन्न मांगों व देश के वर्तमान हालात, जिसमें किसानों की दुर्दशा व आत्महत्या करने का मामला भी शामिल है
को प्रमुखता से उठाया. वक्ताओं ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में केंद्र व राज्य सरकार की वादा खिलाफी और अभूतपूर्व कृषि संकट से जूझ रहे किसान जुझारू आंदोलन की राह पकड़ चुके हैं. जिसे दबाने के लिए सरकार द्वारा पुलिसिया तांडव मचाया जा रहा है. देश के किसी भी कोने में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है. परिस्थिति बदतर होती जा रही है. जीवन व आजीविका की रक्षा के लिए संघर्षरत किसानों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के उद्देश्य से पार्टी द्वारा 24 से 26 जुलाई तक जन प्रदर्शन व जेल भरो अभियान का आह्वान किया गया है. वक्ताओं ने कहा कि किसानों का ऋण माफ किया जाये, उत्पाद का लाभकारी मूल्य मिले, 60 वर्ष के किसान मजदूर को 10 हजार मासिक पेंशन दी जाये, कृषि में प्रयोग होने वाली मशीन, दवा, खाद्य, बीज पर जीएसटी समाप्त हो, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाये, मूल्य स्थिरीकरण के लिए एक लाख करोड़ रुपये का कोष बने, 2014 में संशोधित भूमि अधिग्रहण बिल वापस लिया जाये, सभी गरीबों व भवन हीनों को छह डिसमिल जमीन दी जाये समेत कई मांगे रखी. घेराव कर रहे कार्यकर्ताओं को अंबिका प्रसाद, अाफताब आलम कादरी, नरेंद्र शर्मा, चंद्रमणि प्रसाद आदि ने संबोधित किया. घेराव के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. हालांकि घंटों बाद गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version