19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की खातिरदारी पूरी दुनिया में बेमिसाल : फैसल

आयोजन . अलहोदा िववि की चार सदस्यीय टीम पहुंची अलहोदा विश्वविद्यालय केरल की टीम का जिला कला मंच ने किया स्वागत जहानाबाद नगर : अलहोदा विश्वविद्यालय केरल का एक चार सदस्यीय टीम बिहार की शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं कृषि की समस्याओं का अध्ययन करने बिहार आया है. इस टीम के जहानबाद पहुंचने पर जिला कला मंच […]

आयोजन . अलहोदा िववि की चार सदस्यीय टीम पहुंची

अलहोदा विश्वविद्यालय केरल की टीम का जिला कला मंच ने किया स्वागत
जहानाबाद नगर : अलहोदा विश्वविद्यालय केरल का एक चार सदस्यीय टीम बिहार की शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं कृषि की समस्याओं का अध्ययन करने बिहार आया है. इस टीम के जहानबाद पहुंचने पर जिला कला मंच के कलाकारों द्वारा स्थानीय परिसदन में उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता में मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने की. परिसदन में आयेाजित अभिनंदन समारोह में कलाकारों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गयी. वाणावर के इस धरती पर स्वागत है श्रीमान गीत सुनकर केरलवासी झूम उठे. इस शानदार प्रस्तुति को अंजाम दिया मंच के कलाकार सुनैना कुमारी, विश्वजीत महाराज, प्रिंस कुमार,
कपिलदेव शर्मा एवं हास्य कवि महेश कुमार मधुकर ने. इस अवसर पर अलहोदा विश्वविद्यालय के प्रो फैसल अलहोदनी ने कहा कि बिहार खातिरदारी तथा मेजबानी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. मुझे यह कहते हुए थोड़ा भी संकोच नहीं है कि जब आपलोग केरला आयेंगे तो इस तरह का शानदार स्वागत हमलोग नहीं कर पायेंगे . उन्होंने कहा कि मैं बिहार में काम करना चाहता हूं उसके लिए टीम सर्वे करने आयी है. टीम में विश्वविद्यालय के मंसूर होदानी, अब्दुल रऊत, सोहैल होदानी आदि शामिल हैं. स्वागत करने वालों में क्यूम अंसारी, शकील अहमद, प्रो अकील अहमद , प्रो गुलाम असदक, डाॅ एसके सुनील, रामाशंकर शर्मा,राजकिशोर शर्मा आदि शामिल थे.
जहानाबाद नगर : जिला स्थापना दिवस को लेकर स्थानीय मध्य विद्यालय होरिलगंज में वाद-विवाद सह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में सदर प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. चित्रकला प्रतियोगिता में जहां छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पनाओं के रंग भरे वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न सामाजिक एवं राजनैनिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें रखी. वाद-विवाद प्रतियोगिता में राष्ट्रपति चुनाव ,पर्यावरण आदि विषयों पर विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने अपनी जानकारी के अनुरूप बातें रखी . प्रतियोगिता के बाद वाद-विवाद तथा चित्रकला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय के रूप में चयनित किया गया. चयनित प्रतिभागियों को स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. मालूम हो कि स्थापना दिवस को लेकर पूरे जिले में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतिभावान छात्रों का चयन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें