नामांकन के लिए भटकते रहे छात्र
Advertisement
कॉलेजों में लटके रहे ताले, कामकाज रहा ठप
नामांकन के लिए भटकते रहे छात्र जहानाबाद नगर : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर प्रदेश के सभी 250 अंगीभूत महाविद्यालयों के 33 हजार कर्मचारी छह दिवसीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों के हड़ताल के कारण महाविद्यालयों में ताला लटका रहा . जिसके परिणामस्वरूप सभी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य […]
जहानाबाद नगर : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर प्रदेश के सभी 250 अंगीभूत महाविद्यालयों के 33 हजार कर्मचारी छह दिवसीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों के हड़ताल के कारण महाविद्यालयों में ताला लटका रहा . जिसके परिणामस्वरूप सभी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य पूरी तरह से ठप रहा. जिला मुख्यालय स्थित एसएन सिंहा महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि 01 जनवरी 2016 से प्रभावी सातवां पुनरीक्षण वेतनमान राज्यकर्मियों की भांति विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए लागू करने से ही नौ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल का आह्वान किया गया है
. इसके तहत कर्मचारी 29 जुलाई तक हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारी नेता ब्रजेश कुमार ने कर्मियों के हड़ताल के लिए राज्य सरकार खासकर शिक्षा विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इनका यही रवैया रहा तो अगस्त में शिक्षकेतर कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना तय है. शिक्षकेतर कर्मियों की मांगो में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेशों को लागू करना तथा अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों की समस्याओं का निवारण करना प्रमुख है. हड़ताल कर्मियों में संजय कुमार, शिव जी राय, बबन सिंह, राजीव नयन, शशिभूषण कुमार, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामविलास प्रसाद सहित अन्या कर्मी अपनी मांगो को लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर आवाज बुलंद कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement