डॉक्टर से ओटीपी नंबर पूछ 20 हजार की चपत

जहानाबाद : साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों और जालसाजों से सतर्क रहने के लिए कई बार सुझाव दिये गये हैं. बावजूद इसके सजग नहीं रहने से अपराधियों का गिरोह अपने गलत मनसूबे में सफल हो जा रहा है. सतर्कता नहीं बरतने के कारण ही जालसाजों का गिरोह फिर एक घटना को अंजाम देने में सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 5:13 AM

जहानाबाद : साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों और जालसाजों से सतर्क रहने के लिए कई बार सुझाव दिये गये हैं. बावजूद इसके सजग नहीं रहने से अपराधियों का गिरोह अपने गलत मनसूबे में सफल हो जा रहा है. सतर्कता नहीं बरतने के कारण ही जालसाजों का गिरोह फिर एक घटना को अंजाम देने में सफल हो गया. इस बार अपराधियों ने एक डॉक्टर को मोबाइल फोन पर झांसा देकर चूना लगाया. उनके मोबाइल फोन पर आधार नंबर और ओटीपी नंबर पूछा और जानकारी होते ही लगा दी 20 हजार रुपये की चपत. जालसाज गिरोह के शिकार हुए सदर प्रखंड जहानाबाद के सिकरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रत्नेश्वर सिंह, गया जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत मंझवे कोठी,

रंगबहादुर रोड के मूल निवासी डाॅ रत्नेश्वर सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. 25 जुलाई की दोपहर करीब 12:45 बजे वह कार्यालय में व्यस्त थे. उसी समय उनके सरकारी मोबाइल फोन पर किसी अनजान व्यक्ति ने 915576259084 से फोन किया और कहा कि आपका खाता आधार नंबर से लिंक करना है जल्द बतायें. आधार नंबर बताने के बाद जालसाजों ने तुरंत ही ओटीपी नंबर पूछा जिसे उक्त चिकित्सक ने बता दिया. इसके कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल फोन पर उनके खाते से 19 हजार 999 रुपये की कटौती होने का मैसेज आया. जालसाजों ने उनके खाते से उक्त राशि से सामान की परचेजिंग कर ली थी. इसकी सूचना उन्होंने कड़ौना ओपी की पुलिस को दी. एफआइआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.

Next Article

Exit mobile version