शिविर लगा कर किसानों को दिया जायेगा मुआवजा

जहानाबाद (नगर) : पटना-डोभी एनएच 83 के निर्माण से संबंधित भू-स्वामियों को उनकी अर्जित भूमि के मुआवजे का भुगतान शिविर लगा कर किया जायेगा. इसके लिए जिले के विभिन्न गांवों में दो से 17 अगस्त के बीच शिविर लगाये जायेंगे, जिसमें मुआवजा का भुगतान किया जायेगा. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि अर्जित जमीन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 1:50 AM

जहानाबाद (नगर) : पटना-डोभी एनएच 83 के निर्माण से संबंधित भू-स्वामियों को उनकी अर्जित भूमि के मुआवजे का भुगतान शिविर लगा कर किया जायेगा. इसके लिए जिले के विभिन्न गांवों में दो से 17 अगस्त के बीच शिविर लगाये जायेंगे, जिसमें मुआवजा का भुगतान किया जायेगा. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि अर्जित जमीन के मुआवजे के भुगतान के संबंध में 33 गांवों में ग्रामवार शिविर लगाये जायेंग. सदर प्रखंड के सहवाजपुर, अदलूचक, कल्पा,

कनौदी के अलावा मखदुमपुर प्रखंड के लड़ौआ तथा नेर गांव में शिविर लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि दो व नौ अगस्त को सरकारी विद्यालय, लड़ौआ, तीन व 10 अगस्त को नेर, चार व 11 अगस्त को सहवाजपुर, पांच व 12 अगस्त को कामदेव बिगहा, सात व 16 अगस्त को कामदेव बिगहा तथा आठ व 17 अगस्त को कनौदी मठ में शिविर लगा कर भू-स्वामियों के बीच मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. इन शिविरों में संबंधित अंचलाधिकारी भी हल्का कर्मचारी के साथ उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version