डकैती की योजना बना रहे छह गिरफ्तार
जहानाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के इरकी ग्रिड के समीप से डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को शुक्रवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर […]
जहानाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के इरकी ग्रिड के समीप से डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को शुक्रवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को धर दबोचा.
पकड़े गये अपराधियों में अरवल जिले के करपी थाना खेत्र के बेलौरा निवासी महेश यादव का पुत्र विमलेश कुमार, किंजर थाना क्षेत्र के नगला निवासी विशाल सिंह का पुत्र रघु कुमार, कुर्था थाना क्षेत्र के नदौरा निवासी स्व सूदर्शन सिंह का पुत्र विकास कुमार, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के महेवा निवासी मिथलेश कुमार का पुत्र सुजीत कुमार उर्फ टनक, बराबर पर्यटन थाना अंतर्गत विशुनपुर ओपी क्षेत्र के आरीपुर निवासी स्व रामईश्वर पासवान का पुत्र ब्रजेश पासवान तथा नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र हरिओम कुमार शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक पिस्टल, चार देशी पिस्टल, 7.65 एमएम का 10 कारतूस, 315 बोर का आठ कारतूस , सात मोबाइल तथा तीन मोटरसाइकिल ने पुलिस ने बरामद किया है.
अपराधियों के पास से मिली तीन मोटरसाइकिल में दो काले रंग की पल्सर तथा एक स्पलेंडर प्लस है. इस संबंध में नगर थाना में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अनिल कुमार सिंह तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गये अपराधी एनएच पर लूट की योजना बना रहे थे. अपराधियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि इरकी ग्रिड से उत्तर एनएच 83 से पश्चिम जाने वाली कच्ची सड़क पर अपराधियों का जमावड़ा लगा है.
एसपी के निर्देश पर की गयी छापेमारी में इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. पिछले वर्ष शहर की बहुचर्चित मंटू हत्याकांड में भी हरिओम कुमार का नाम आया था. मंटू हत्याकांड में चालक की भूमिका हरिओम द्वारा निभाया गया था. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी अभियान ने बताया कि गिरफ्तार हरिओम की अन्य अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी पुलिस द्वारा निकाली जा रही है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विकास कुमार पर कुर्था थाना में हत्या तथा बैंक लूटकांड का मामला दर्ज है. अपराधियों की हिस्ट्री निकाली जा रही है कि कौन-कौन से अपराधी किस-किस मामले में संलिप्त हैं. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. अपराधियों ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी की है.