जहानाबाद. कल्पा ओपी क्षेत्र के कुमारू बिगहा में बीते दिन जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद कराया गया. मारपीट की घटना में नगर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में दोनों पक्षों से दर्जनों लोग को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गयी शिकायत में मतेंद्र यादव, शैलेश कुमार, बैजनाथ यादव, नारायण यादव सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं बैजनाथ यादव द्वारा दिये गये शिकायत में दिनेश यादव सहित सात लोग को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व के जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है.