पेंशनधारियों को आधार से जोड़ने के लिए लगाया शिविर

सदर प्रखंड के 05 पंचायत में लगा विशेष शिविर जहानाबाद : पेंशनधारियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने व आधार जोड़ने के लिए जिले के सदर प्रखंड के कई पंचायतों में शिविर लगाकर लाभार्थियों का जरूरी कागजात लिया गया. सदर प्रखंड के नौरू, गोनवां, अमैन, पंडुई एवं मांदिल पंचायत में सोमवार को विशेष शिविर लगाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 1:28 AM

सदर प्रखंड के 05 पंचायत में लगा विशेष शिविर

जहानाबाद : पेंशनधारियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने व आधार जोड़ने के लिए जिले के सदर प्रखंड के कई पंचायतों में शिविर लगाकर लाभार्थियों का जरूरी कागजात लिया गया. सदर प्रखंड के नौरू, गोनवां, अमैन, पंडुई एवं मांदिल पंचायत में सोमवार को विशेष शिविर लगाया गया. शिविर में हजारों लाभार्थियों का आवेदन प्राप्त किया गया. बीडीओ वीणा पानी से मिली जानकारी के अनुसार शिविर में अमैन पंचायत का बेहतर स्थिति देख बीडीओ ने खुशी जाहिर की. शिविर में लाभार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. इस ख्याल से कई स्टॉल लगाये गये थे. जिस पर सरकारी कर्मी कार्य में जुट शिविर में आये बूढ़े-बुजुर्गों का आवेदन प्राप्त कर रहे थे.
बीडीओ ने नौरू पंचायत में कम लाभार्थियों का आवेदन प्राप्त होने व बेहतर प्रदर्शन नहीं होने पर चिंता जाहिर की. साथ ही पंडुई पंचायत में लगे शिविर में लाभार्थियों के लिए बनाये गये स्टॉल कम रहने के कारण अधिक भीड़-भाड़ होने की बात बतायी है. बीडीओ घूम-घूम कर शिविर का जायजा ले रहे थे तथा शिविर में अन्य शिकायतकर्ता का फरियाद सुन मामले का निबटारा करने में लगे थे.
फोटो कॉपी दुकानदारों की कटी चांदी : विशेष शिविर को लेकर अधिक भीड़-भाड़ होने के कारण अधिकांश जगहों पर फोटो कॉपी दुकानदारों की चांदी कटी. फोटो स्टेट कराने को लेकर दुकानदारों के पास भीड़ लगी थी. अधिक गरमी होने की वजह से अधिकांश लाभार्थी पसीने से तर-बतर थे. वहीं दुकान संचालक भीड़ को देखते हुए दोगुनी राशि वसूलने में लगे थे.
फोटो स्टेट की दो प्रति लिये जाने व जानकारी का अभाव रहने के कारण अधिकांश लोग पेंशन खाता, बैंक खाता एवं आधार कार्ड की एक-एक प्रति लेकर पहुंचे थे, लेकिन शिविर में दो-दो प्रति की मांग की जा रही थी. फोटो कॉपी नहीं होने एवं उपभोक्ता के काम में बाधा होने के कारण बीडीओ ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को एक-एक प्रति में आवेदन प्राप्त लेने का निर्देश दिया. शिविर में भूतपूर्व मुखिया नरेश प्रसाद सिंह, शिक्षक मनीष कुमार, अंजनी कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version