गणित, अंगरेजी व फिजिक्स के शिक्षक नहीं
कुव्यवस्था. छात्रों की संख्या के अनुरूप कमरों व शिक्षकों की काफी कमी हाल गौतम बुद्ध इंटर स्तरीय विद्यालय का जहानाबाद (नगर) : जिला मुख्यालय स्थित पटना-गया एनएच 83 के किनारे पर संचालित गौतम बुद्ध इंटर स्तरीय विद्यालय में छात्रों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों व कमरों का अभाव है. इस विद्यालय में वर्ग नवम से […]
कुव्यवस्था. छात्रों की संख्या के अनुरूप कमरों व शिक्षकों की काफी कमी
हाल गौतम बुद्ध इंटर स्तरीय विद्यालय का
जहानाबाद (नगर) : जिला मुख्यालय स्थित पटना-गया एनएच 83 के किनारे पर संचालित गौतम बुद्ध इंटर स्तरीय विद्यालय में छात्रों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों व कमरों का अभाव है. इस विद्यालय में वर्ग नवम से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. विद्यालय में करीब 1500 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन इन बच्चों को पढ़ाने के लिए 20 शिक्षक विद्यालय में पदस्थापित हैं. स्कूल में गणित, अंगरेजी, भौतिकी आदि विषयों के एक भी शिक्षक नहीं हैं. ऐसे में इन विषयों की पढ़ाई नहीं हो पाती है.
एनएच के किनारे अवस्थित होने के कारण विद्यालय के आसपास हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिसके कारण विद्यालय के शिक्षक व छात्राएं अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं. विद्यालय में खेल मैदान नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को इंडोर खेल से ही संतोष करना पड़ता है. विद्यालय में साइंस लेबोरेटरी तो है, लेकिन टेक्निशियन के अभाव में लैब का संचालन नहीं हो पाता है. ऐसे में बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा कैसे मिल पायेगी. सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे जब प्रभात खबर की टीम विद्यालय पहुंची तो विद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था.
करीब आधा दर्जन बच्चे कार्यालय के समीप खड़े दिखे जो या तो नवम वर्ग में नामांकन कराने आये थे या फिर टीसी एवं अन्य कार्य के लिए स्कूल आये थे. शिक्षक कक्ष में आधा दर्जन से अधिक शिक्षक बैठे मिले, लेकिन विद्यालय में कहीं वर्ग का संचालन होता नहीं दिखा. जानकारी मिली कि बी बॉस की परीक्षा का केंद्र इसी विद्यालय में है. जिसके कारण वर्ग का संचालन नहीं हो रहा है. वहीं मैट्रिक के कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी विद्यालय में केंद्र बनाया गया था, लेकिन अंतिम क्षणों में विद्यालय में केंद्र नहीं रखा गया. संभावित केंद्र को देखते हुए विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं को तीन अगस्त तक छुट्टी दे दी गयी है. चार अगस्त से विद्यालय का संचालन नियमित रूप से होगा. विद्यालय में 20 शिक्षक पदस्थापित हैं जिनमें आठ उपलब्ध थे जबकि तीन शिक्षक बराबर श्रावणी मेला में स्काउट एंड गाइड के साथ गये हुए थे. एक शिक्षक छुट्टी पर थे जबकि अन्य शिक्षकों की कंपार्टमेंटल परीक्षा में ड्यूटी लगी थी. विद्यालय में नवम वर्ग में अब तक 580 छात्रों का नामांकन हो चुका है. जबकि दशम वर्ग में 722 तथा 12वीं में 115 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत्त हैं. नवम वर्ग में नामांकन की प्रक्रिया अभी भी जारी है. वहीं 11वीं में नामांकन का कार्य अब तक आरंभ नहीं हुआ है.
शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन में परेशानी
विद्यालय में छात्रों की संख्या के अनुरूप शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. कई विषयों की शिक्षक नहीं रहने से पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है. हालांकि वर्ग का संचालन नियमित रूप से कराया जाता है.
शिव शंकर भगत, प्रधानाध्यापक