जयंती पर याद किये गये प्रेमचंद
एआइडीएसओ ने कार्यक्रम आयोजित कर मनाया 137वीं जयंती कहा-छात्रों के लिए प्रेरणा श्रोत है मुंशी प्रेमचंद का जीवनी जहानाबाद : जिले के परमानंद उत्सव हॉल में सोमवार को मुंशी प्रेमचंद की 137वीं जयंती मनायी गयी. कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर कई शैक्षणिक संस्थान व संगठन ने याद किया. एआइडीएसओ छात्र संगठन ने […]
एआइडीएसओ ने कार्यक्रम आयोजित कर मनाया 137वीं जयंती
कहा-छात्रों के लिए प्रेरणा श्रोत है मुंशी प्रेमचंद का जीवनी
जहानाबाद : जिले के परमानंद उत्सव हॉल में सोमवार को मुंशी प्रेमचंद की 137वीं जयंती मनायी गयी. कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर कई शैक्षणिक संस्थान व संगठन ने याद किया. एआइडीएसओ छात्र संगठन ने कार्यक्रम आयोजित कर मुंशी प्रेमचंद के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिव स्टूडेंट्स ऑरगेनाइजेशन के जिला प्रभारी राजू कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुंशी प्रेमचंद का जीवन छात्रों के लिए प्रेरणा श्रोत है.
वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश बेरोजगारी,अशिक्षा, धार्मिक अंधविश्वास से ग्रसित है. ऐसे समय में मुंशी प्रेमचंद की रचनाओं के अध्ययन से लोगों को सीख मिलती है. लोग धार्मिक अंधविश्वास के कारण मुश्किलों में पड़ रहे हैं. प्रेमचंद की रचना से समाज के लोगों को सीख लेने की आवश्यकता है. उनकी रचना में सामाजिक बुराई शोषण उत्पीड़न एवं जातीय भेदभाव के परदे को उठाने का काम करती है.
शोषण आधारित वर्तमान महाजनी सभ्यता को खत्म करने के लिए आंदोलन ही एक रास्ता है. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने मुंशी प्रेमचंद जिंदाबाद, कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचद अमर रहे एवं मुंशी प्रेमचंद के विचारों को गांव-शहर में फैला दो जैसे कई जोशपूर्ण नारे लगाये गये. कार्यक्रम में देशभक्ति गीत एवं जनवादी गीत भी प्रस्तुत किया गया. जयंती समारोह में युवा संगठन एआइडीवायओ महिला सांस्कृतिक संगठन एआइएमएसएस सहित कई लोगों ने भाग लिया. समारोह में राज संयोजन उमाशंकर वर्मा, रूपेश कुमार, इंदु कुमारी, रवि कुमार, सरस्वती कुमारी, विकास कुमार, पूजा कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.